कानपुर में ज्वेलर्स शॉप में ग्राहक बनकर आए...कीमती गहने लेकर हुए रफूचक्कर: पुलिस ने अंतरराज्यीय टप्पेबाज दंपती को किया गिरफ्तार 

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। बीते सप्ताह कल्याणपुर पुराना शिवली रोड स्थित ज्वेलर्स शॉप में ग्राहक बनकर लाखों रुपये कीमत के गहने चोरी कर रफूचक्कर हो जाने वाले शातिर दंपती को कल्याणपुर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों व सर्विलेंस टीम की मदद से शनिवार आरोपित दंपती को धर दबोचा। पुलिस ने उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त कार समेत चोरी के गहने व नकदी को बरामद कर आरोपित दंपती को जेल भेज दिया है।

पुराना शिवली रोड निवासी विशाल त्रिवेदी सर्राफा कारोबारी हैं। गत नौ अप्रैल की दोपहर उनकी दुकान पर पहुंचे कार सवार दंपती ने विशाल से  गहने दिखाने की बात कही। गहने देखने के दौरान एक जोड़ी टॉप्स, एक जोड़ी युवी टॉप्स व एक जोड़ी सुई धागा समेत लगभग ढाई लाख के गहने चोरी कर रफूचक्कर हो गए थे। मामले की जांच में जुटी कल्याणपुर पुलिस ने शनिवार को सीसीटीवी फुटेज व सर्विलांस टीम की मदद से आरोपित दंपती को गिरफ्तार कर लिया। 

पूछताछ में आरोपित युवक ने अपनी पहचान हरदोई नयापुरवा बेनीगंज निवासी सोम तिवारी उर्फ़ सोनू व महिला को अपनी पत्नी बबली उर्फ सरिता बताई है। कल्याणपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि दोनों पति पत्नी शातिर चोर है। जो ग्राहक बनकर दुकानों से गहने पारकर रफू चक्कर हो जाते थे। टप्पेबाजी कर शातिर दंपती ने अकूत संपत्ति बनाई है।

ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया से दूरी, निरंतर पढ़ाई से मिली सफलता; जेईई मेन 2025 सेशन 2 का जारी हुआ परीक्षा परिणाम

संबंधित समाचार