मुरादाबाद: नाराज पत्नी को ससुराल लेने गए युवक की मौत, हत्या का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

मुरादाबाद, अमृत विचार : नाराज पत्नी को मनाने ससुराल गए युवक की संदिग्धहालात में मौत हो गई। युवक के परिवार वालों ने ससुराल वालों पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है। सूचना पर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराके शव परिजनों को सौंप दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहर से मौत की पुष्टी हुई है।

मूल रूप से संभल के बनियाठेर निवासी होशियार सिंह प्रजापति पुत्र राजकुमार काफी समय से थाना कटघर क्षेत्र के कमला विहार बलदेवीपुरी में रहता था।

होशियार सिंह एक फर्म में काम करता था। उसकी शादी नौ साल पहले मूंढापांडे के गांव अक्कारायपुर निवासी आरती के हुई थी। उसकी दो बेटियां ओस्वी और उमा हैं।

बताया कि 18 अप्रैल को होशियार सिंह का उसकी पत्नी आरती से विवाद हो गया। जिसके बाद आरती नाराज होकर मायके चली गई थी। मृतक के भाई राजकुमार ने बताया कि शनिवार की सुबह होशियार अपनी पत्नी को मनाकर लाने के लिए ससुराल गया था।

वहां उसकी हालत अचानक खराब हो गई। सूचना पाकर रात में ही पिता रामप्रकाश पहुंचे, जिसके बाद ससुरालवाले और साला उसे निजी अस्पताल ले गए। जहां से जवाब मिलने के बाद साईं अस्पताल लेकर जा रहे थे। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

भाई राजकुमार के अनुसार मौत के बाद ससुर और साला शनिवार देर रात लगभग 10:30 बजे होशियार का शव घर के बाहर छोड़कर चले गए। जिसके बाद परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दी।

परिजनों ने आरोप लगाया कि ससुराल में जहर देकर होशियार सिंह की हत्या की गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने रात में ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। रविवार को पोस्टमार्टम में जहर से मौत की पुष्टि हुई है।

इस संबंध में थाना कटघर प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि ससुराल गए युवक की संदिग्ध हालात में मौत हुई है। परिजनों ने जहर देने का आरोप लगाया है। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। पोस्टमार्टम कराके शव परिजनों को सौंप दिया गया है। तहरीर मिलने पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी

संबंधित समाचार