UP में फिर चली तबादला एक्सप्रेस: विशाल सिंह बने यूपी के नए सूचना निदेशक, कई जिलों के DM भी बदले, देखें लिस्ट

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। राज्य सरकार ने सोमवार की देर रात अपनी तबादला एक्सप्रेस को गति देते हुए एक झटके में 33 आईएएस, तीन आईपीएस और 24 पीपीएस अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया। ताबड़तोड़ तबादलों के इस क्रम में आईएएस से लेकर आईपीएस तक के अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। हाल ही में ‘अमृत विचार’ ने उप्र. की ब्यूरोक्रेसी में तबादला एक्सप्रेस के गति पकड़ने की खबर प्रकाशित की थी।

राज्य के अहम पदों पर तैनात 33 आईएएस अफसरों को ताश की गड्डी की तरह फेंटने की कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कमिश्नर कौशल राज शर्मा का तबादला कर दिया गया है। उन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सचिव बनाया गया है। इसके साथ ही लखनऊ के नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह का भी तबादला कर दिया गया है।

इतना ही नहीं योगी के करीबी समझे जाने वाले आईएएस शिशिर की कुर्सी बतौर सूचना निदेशक अब विशाल सिंह संभालेंगे। इसके अलावा वाराणसी, बरेली, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, गाजीपुर, झांसी, महोबा समेत कई जिलों के डीएम बदल दिए गए हैं। लंबे समय से सूचना निदेशक के पद पर तैनात रहे शिशिर को विशेष सचिव बनाकर सूक्ष्म लघु एवं मध्यम विभाग में भेजा गया है।

उनकी जगह भदोही के डीएम विशाल सिंह को सूचना निदेशक के अलावा शिशिर के पास रहे सभी कार्य सौंप दिए गए हैं। विशाल सिंह के पास काशी में विश्वनाथ कॉरिडोर और अयोध्या में राममंदिर निर्माण के दौरान विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी रही है। अयोध्या से ही उन्हें भदोही का डीएम बनाकर भेजा गया था।

इसी कड़ी में एल. वेंकटेश्वरलू से प्रमुख सचिव परिवहन व उत्तर प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम का प्रभाव हटा दिया गया है। उनके पास समाज कल्याण एवं सैनिक कल्याण विभाग तथा अध्यक्ष उत्तर प्रदेश प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी व दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्राम विकास संस्थान तथा निदेशक अनुसूचित जाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान तथा निदेशक छत्रपति शाहूजी महाराज का प्रभार रहेगा।

अमित गुप्ता को प्रमुख सचिव स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन के साथ प्रमुख सचिव परिवहन और उत्तर प्रदेश राज्य सड़क भवन निगम अध्यक्ष का प्रभार दिया गया है। कौशल राज शर्मा को मंडलायुक्त वाराणसी से सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय, एस राज लिंगम डीएम वाराणसी से मंडलायुक्त वाराणसी, सत्येंद्र कुमार विशेष सचिव मुख्यमंत्री से डीएम वाराणसी बनाए गए हैं।

इसी फेरबदल में रविंद्र कुमार-2 जिलाधिकारी बरेली से जिलाधिकारी आजमगढ़ बनाए गए हैं। प्रेरणा शर्मा डीएम हापुड़ से निदेशक सुडा, अभिषेक पांडे उपाध्यक्ष मेरठ विकास प्राधिकरण से डीएम हापुड़, संजय कुमार मीणा सीडीओ गोरखपुर से उपाध्यक्ष मेरठ विकास प्राधिकरण, शाश्वत त्रिपुरारी संयुक्त मजिस्ट्रेट अलीगढ़ से मुख्य विकास अधिकारी गोरखपुर, नवनीत सिंह चहल डीएम आजमगढ़ से विशेष सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय, अविनाश सिंह डीएम अंबेडकर नगर से डीएम बरेली, अनुपम शुक्ला विशेष सचिव ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा विभाग उप्र. से डीएम अम्बेडकरनगर, इंद्रजीत सिंह नगरायुक्त लखनऊ से विशेष सचिव ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा विभाग उप्र. शासन एवं निदेशक यूपी नेडा एवं प्रबंध निदेशक बनाए गए हैं। हर्षिका सिंह संयुक्त मजिस्ट्रेट चंदौली से मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज एवं संभागीय खाद्य नियंत्रक प्रयागराज बनाई गई है। जबकि, गौरव कुमार मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज एवं संभागीय खाद्य नियंत्रक प्रयागराज से स्थानांतरित होकर अब नगरायुक्त लखनऊ का पदभार संभलेंगे।

विशाल भारद्वाज डीएम कुशीनगर से विशेष सचिव मुख्यमंत्री, आर्यका अखोरी डीएम गाजीपुर से विशेष सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, अविनाश कुमार डीएम झांसी से डीएम गाज़ीपुर, मृदुल चौधरी डीएम महोबा से डीएम झांसी, श्रीमती गजल भारद्वाज सचिव उप्र. भवन निर्माण एवं अन्य का निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड से डीएम महोबा, महेंद्र सिंह तंवर डीएम संत कबीर नगर से डीएम कुशीनगर बनाए गए हैं। डॉ. उज्जवल कुमार विशेष सचिव सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग उप्र. शासन एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी खादी एवं ग्राम ग्रामीण उद्योग बोर्ड से प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाई कॉरपोरेशन, पुलकित खरे विशेष सचिव नियोजन से मिशन निदेशक कौशल विकास मिशन बनाए गए हैं। वहीं, आलोक कुमार को विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा से डीएम संत कबीर नगर की कमान सौंपी गई है।

तबादलों के इसी क्रम में शैलेश कुमार उपाध्यक्ष मुरादाबाद विकास प्राधिकरण एवं संभागीय खाद्य नियंत्रक मुरादाबाद से डीएम भदोही, अनुभव सिंह मुख्य विकास अधिकारी श्रावस्ती से उपाध्यक्ष मुरादाबाद विकास प्राधिकरण एवं संभागीय खराब नियंत्रक मुरादाबाद, शाहिद अहमद संयुक्त मजिस्ट्रेट बस्ती से मुख्य विकास अधिकारी श्रावस्ती, जगदीश प्रबंध निदेशक उप्र. मेडिकल सप्लाई कॉरपोरेशन से सचिव गृह बनाए गए हैं। डॉ. वेदपति मिश्रा सचिव राजस्व विभाग से सचिव उत्तर प्रदेश राज्य सूचना आयोग जबकि, अभय सचिव उप्र. राज्य सूचना आयोग से सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद, बनाए गए हैं।

तीन आईपीएस और 24 पुलिस उपाधीक्षकों के तबादले

 
प्रदेश सरकार ने सोमवार देर रात तीन अपर पुलिस महानिदेशक और 24 पुलिस उपाधीक्षकों के तबादले किए हैं। गृह विभाग के प्रवक्ता के मुताबिक, अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन डीके ठाकुर को एसएसएफ यूपी लखनऊ, अपर पुलिस महानिदेशक, प्रयागराज जोन भानु भास्कर को मेरठ जोन और अपर पुलिस महानिदेशक/सचिव (गृह), उप्र शासन में तैनात डॉ. संजीव गुप्ता को प्रयागराज जोन की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं।

24 पुलिस उपाधीक्षक को मिली तैनाती

लखनऊ: 24 पुलिस उपाधीक्षक को मिली तैनाती के क्रम में प्रतापगढ़ में तैनात पुलिस उपाधीक्षक अजीत कुमार सिंह सहायक पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर, जालौन में तैनात डॉ. देवेन्द्र कुमार को पुलिस उपाधीक्षक, जनपद बदायूं, सहायक सेनानायक 08वीं वाहिनी पीएसी, बरेली विजय कुमार राना को पुलिस उपाधीक्षक, एलआईयू, बरेली, पुलिस उपाधीक्षक एलआईयू, बरेली संजय कुमार मिश्र को उन्नाव, पुलिस उपाधीक्षक बुलन्दशहर गिरजा शंकर त्रिपाठी को रायबरेली, पुलिस उपाधीक्षक कुशीनगर जितेन्द्र सिंह कालरा को ईओडब्ल्यू मेरठ, पुलिस उपाधीक्षक, मैनपुरी चन्द्रकेश सिंह को पीटीसी सीतापुर, पुलिस उपाधीक्षक बलिया आशीष मिश्रा को ललितपुर भेजा गया है।

16 पुलिस उपाधीक्षकों को ट्रेनिंग के बाद मिली नवीन जिम्मेदारी

शासन स्तर से फेरबदल की कड़ी में 16 पुलिस उपाधीक्षकों को ट्रेनिंग के बाद नवीन जिम्मेदारी मिली है। इनमें पुलिस उपाधीक्षक राहुल यादव को हापुड़, पुलिस उपाधीक्षक शांभवी त्रिपाठी को पुलिस उपाधीक्षक स्थापना डीजीपी मुख्यालय, गोरखपुर से राजीव कुमार सिंह को भदोही, फिरोजाबाद में ट्रेनिंग कर रहे तेजस त्रिपाठी को फिरोजाबाद, पुलिस उपाधीक्षक (प्रशि.)सहारनपुर, प्रिया यादव को पुलिस उपाधीक्षक, सहारनपुर, पुलिस उपाधीक्षक (प्रशि.) मथुरा आलोक कुमार गुप्ता को पुलिस उपाधीक्षक बलिया, पुलिस उपाधीक्षक (प्रशि.) कासगंज अमित कुमार को कासगंज, पुलिस उपाधीक्षक (प्रशि.) गाजीपुर शुभम वर्मा को गाजीपुर, पुलिस उपाधीक्षक (प्रशि.) शामली जितेन्द्र सिंह यादव को शामली, सहायक पुलिस आयुक्त (प्रशि.) कमिश्नरेट आगरा रामप्रवेश गुप्ता को सहायक पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट आगरा, पुलिस उपाधीक्षक (प्रशि.) जालौन परमेश्वर प्रसाद को जालौन, पुलिस उपाधीक्षक (प्रशि.) मथुरा संजीव कुमार राय को मथुरा, पुलिस उपाधीक्षक (प्रशि.) पीलीभीत शुभम पटेल को मुरादाबाद, पुलिस उपाधीक्षक (प्रशि.) बहराइच प्रियंका यादव को 1090/ डब्ल्यूसीएसओ, सहायक पुलिस आयुक्त (प्रशि.) कमिश्नरेट कानपुर नगर अमित कुमार को कमिश्नरेट कानपुर और पुलिस उपाधीक्षक (प्रशि.) उन्नाव प्रदीप कुमार मौर्या को उन्नाव में तैनाती दी गई है।

यह भी पढ़ें:-कुशीनगर में रफ्तार का कहर: पेड़ से टकराई कार, 6 लोगों की दर्दनाक मौत, गैस कटर से काटकर निकाले गए शव

संबंधित समाचार