'मेरे शब्दों के लिए मुझे माफ़ करें' अनुराग कश्यप ने मांगी ब्राह्मण समुदाय से माफ़ी, खुद के बयान पर हो रहा पछतावा

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुंबई, अमृत विचार। फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने ब्राह्मण समुदाय के खिलाफ अपने बयान के लिए मंगलवार को माफी मांगते हुए कहा कि वह, गुस्से में किसी को जवाब देते समय ‘अपमानजनक भाषा’ का इस्तेमाल कर मर्यादा भूल गये थे। कश्यप, ब्राह्मण समुदाय पर अपने बयान को लेकर विवादों में आ गये हैं। 

उन्होंने अपनी गलती स्वीकारते हुए कहा कि उन्होंने ‘पूरे समुदाय को लेकर’ गलत बात कही थी। उन्होंने कहा, “ब्राह्मण समाज के तमाम लोग मेरी जिंदगी में रहे हैं, आज भी हैं और बहुत योगदान देते हैं। आज वे सब मुझसे आहत हैं। मेरा परिवार मुझसे आहत है।” फिल्म निर्माता और निर्देशक ने इंस्टाग्राम पर एक बयान में कहा, “बहुत सारे बुद्धिजीवी, जिनकी मैं इज्जत करता हूं मेरे उस गुस्से की वजह से, मेरे बोलने के तरीके से आहत हैं।” 

कश्यप ने हिंदी फिल्म ‘फुले’ की रिलीज के खिलाफ ब्राह्मण समुदाय के विरोध और ‘संतोष’ व ‘धड़क 2’ जैसी जाति आधारित फिल्मों को लेकर सेंसर बोर्ड के रवैये की आलोचना की थी। उन्होंने स्वीकार किया कि शब्दों के चयन के कारण वह अपने मुद्दे से भटक गए थे। कश्यप ने कहा, “मैं तहे दिल से माफी मांगता हूं, इस समाज से जिनको मैं ये नहीं कहना चाह रहा था लेकिन आवेश में किसी की घटिया टिप्पणी का जवाब देते हुए लिख दिया। मैं माफी मांगता हूं अपने उन तमाम सहयोगी दोस्तों से, अपने परिवार से और उस समाज से, अपने बोलने के तरीके के लिए, अभद्र भाषा के लिए।” 

news post  (7)

फिल्म निर्माता ने कहा कि वह ध्यान रखेंगे कि अब आगे से ऐसा न हो। कश्यप ने कहा, “अपने गुस्से को काबू करने पर काम करूंगा। और मुद्दे की बात अगर करनी हो तो सही शब्दों का इस्तेमाल करूंगा। आशा है आप मुझे माफ कर देंगे।

ये भी पढ़े : झूठी निकली Tiger Shroff की हत्या की साजिश, सूचना देने वाला पंजाब से गिरफ्तार

श्याम बेनेगल को मिलेगा सम्मान, ‘न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल’ के Silver Jubilee Celebrations में दी जाएगी श्रद्धांजलि

 

संबंधित समाचार