झूठी निकली Tiger Shroff की हत्या की साजिश, सूचना देने वाला पंजाब से गिरफ्तार 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुंबई, अमृत विचार। अभिनेता टाइगर श्रॉफ को जान से मारने की कथित साजिश के संबंध में झूठी सूचना देने के आरोप में पंजाब के 35 वर्षीय एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। 

खार थाने के अधिकारी के मुताबिक, आरोपी की पहचान मनीष कुमार सुजिंदर सिंह के रूप में हुई है जिसने झूठा दावा किया था कि कुछ लोगों को टाइगर श्रॉफ की हत्या करने के लिए दो लाख रुपये की सुपारी और हथियार दिए गए हैं। 

उन्होंने बताया कि सोमवार को आरोपी ने मुंबई पुलिस नियंत्रण कक्ष को फोन कर कहा कि एक सुरक्षा एजेंसी से जुड़े कुछ लोग टाइगर श्रॉफ की हत्या करने की साजिश रच रहे हैं। हालांकि, अधिकारी के अनुसार, पुलिस ने जब मामले की जांच की तो पता चला कि सिंह ने नियंत्रण कक्ष को गलत सूचना दी थी। 

अधिकारी ने बताया कि मुंबई पुलिस ने उपनगरीय खार में सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया और पंजाब पुलिस से संपर्क किया, जिसके बाद पंजाब पुलिस ने सिंह को हिरासत में ले लिया। उन्होंने बताया आरोपी को मुंबई लाया जा रहा है।


ये भी पढ़े : श्याम बेनेगल को मिलेगा सम्मान, ‘न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल’ के Silver Jubilee Celebrations में दी जाएगी श्रद्धांजलि

संबंधित समाचार