पहलगाम में हमले के बाद कश्मीर घूमने का ख्वाब संजोये लोगों को लगा गहरा धक्का: ट्रेन और फ्लाइट के टिकट किए कैंसिल

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। मंगलवार को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद कश्मीर की वादियों में घूमने का ख्वाब संजोये लोगों को गहरा धक्का लगा है। सैकड़ों की संख्या में लोग अपना आरक्षण टिकट वापस करा रहे हैं। यही हाल फ्लाइट का है। गर्मी की छुट्टी में बच्चों के साथ कश्मीर घूमने जाने वालों ने फ्लाइट का टिकट वापस कराना शुरू कर दिया है।

कानपुर से 12469 जम्मू एक्सप्रेस, 1810 टाटा जम्मू एक्सप्रेस, 22431 इलाहाबाद-उधमपुर एक्सप्रेस एवं 20433 जम्मू एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें जम्मू जाती हैं। इन ट्रेनों में गर्मी की छुट्टी में इतनी भीड़ होती है कि अक्सर आरक्षण की प्रतीक्षा सूची भी बंद हो जाती है लेकिन मंगलवार को आतंकी घटना के बाद जम्मू जाने वाली ट्रेनों में आरक्षण कराने वाले अपना टिकट वापस ले रहे हैं। 

इस संबंध में उत्तर मध्य जोन के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी अमित मालवीय का कहना है कि आजकल लोग ऑन लाइन टिकट ज्यादा बुक कराते हैं जिससे ये अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है कि कितने टिकट वापस हुए हैं। लखनऊ से श्रीनगर जाने वाली फ्लाइट का भी यही हाल है। 10 मई को स्कूल बंद हो जाते हैं यानी गर्मी की छुट्टी हो जाती है और तमाम लोगों ने 15 मई के बाद का श्रीनगर जाने का टिकट बुक कराया था। 

अब लोग फ्लाइट के टिकट भी कैंसिल करा रहे हैं। एयरलाइंस का नियम है कि यदि श्रीनगर का कोई यात्री उड़ान के 48 घंटे पहले अपना टिकट वापस कराएगा तो 3500 रुपया कट जाएगा। उड़ान भरने से दो माह पहले जो लोग अपना टिकट बुक करा लेते हैं, उन्हें 8500 से 9000 रुपये तक का टिकट मिल जाता है लेकिन अगर कोई मई या जून में श्रीनगर जाना चाहे तो उसे 26000 रुपये तक का टिकट लेना पड़ेगा। अब ट्रेवल्स एजेंटों के यहां टिकट बुक कराने के लिए आने वाले फोन कम हो गए हैं।

ये भी पढ़ें- जब तक सूरज चांद रहेगा, शुभम तेरा नाम रहेगा...कानपुर के ड्योढ़ी घाट में हुआ अंतिम संस्कार: CM योगी ने दी श्रद्धांजलि, बोले- ताबूत में ये आखिरी कील

संबंधित समाचार