Kanpur: लायर्स क्लब ने आतंकी हमले में दिवंगत लोगों को दी श्रद्धांजलि, अधिवक्ता बोले- पहलगाम हमला देश की अस्मिता पर हमला है

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। लायर्स क्लब ने स्वरूप चेंबर नंबर 100 पीएम ऑफिस के पीछे बैठक की, जिसमे अधिवक्ताओं ने पहलगाम में हुई आतंकी हमले का विरोध किया। हमले में दिवंगत लोगों को अधिवक्ताओं को श्रद्धांजलि दी। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था पर हुई चूंक पर सवाल भी उठाया। कहा कि पहलगाम हमला देश की अस्मिता पर हमला है।

लायर्स क्लब के राष्ट्रीय संरक्षक व राष्ट्रीय सलाहकार वरिष्ठ अधिवक्ता सियाराम पाल ने कहा कि पहलगाम हमले की घटना ने कुछ बिंदुओं पर सोचने को मजबूर कर दिया है कि इतना बड़ा हमला हुआ तब देश की सुरक्षा एजेंसी व जिम्मेदार व्यक्ति क्या कर रहे थे, जो सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए आतंकियों ने इतना बड़ा हमला किया। पहलगाम हमला देश की अस्मिता पर हमला है, जिसकी जितनी निंदा की जाए कम है। हमला करने वालों को ढूंढकर समाप्त कर देना चाहिए। ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। साथ ही जिम्मेदार एजेंसी से जांच कराकर जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की जानी चाहिए। 

कहा कि इतनी संवेदनशील इलाके पर 2000 सैलानी थे लेकिन किसी भी तरह की फोर्स का न होना यह दर्शाता है कि कहीं ना कहीं कुछ लोगों द्वारा सोची समझी साजिश की गई। वह देश के विकास को रोकना और देश को आग में झोंकना चाहते हैं। इस दौरान उमाशंकर त्यागी, शेष कुमार बाजपेई, नरेंद्र कुमार यादव, बाबूराम सचान, जगजीवन राम, शिवकरण यादव, नीरज पासी, तेज बहादुर पाल, सरताज अली, अमर सिंह निषाद, राजा मिश्रा, शाहीन, नीलम वर्मा, जगमोहन सिंह, राजू वर्मा, संतोष श्रीवास्तव, शबनम, विशाल पाल, विमल पासवान, संतोष कुमार आदि रहे।

यह भी पढ़ें- Kanpur: पहलगाम में हुए हमले के विरोध में सपा कार्यकर्ताओं ने निकाला कैंडल मार्च, दिवंगतों को अर्पित की श्रद्धांजलि

 

संबंधित समाचार