Lucknow News : तीन दिन से खड़ी कार में मिला चालक का शव, फॉरेंसिक टीम ने की जांच, जुटाए साक्ष्य

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

लखनऊ : विशेषखंड स्थित पुष्पलता फार्मेसी के पास तीन दिन से खड़ी स्विफ्ट कार में गुरुवार दोपहर एक युवक का शव पड़ा मिला। सूचना मिलते ही विभूतिखंड पुलिस मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य संकलन किए गए। जांच में पता चला कि शव अमेठी के मुंशीगंज भगीरथपुर के रहने वाले अरुण कुमार दुबे (45) का है। उनकी गुमशुदगी गोमतीनगर विस्तार थाने में दर्ज थी।

घटना की जानकारी पर गोमतीनगर विस्तार पुलिस भी पहुंची। पुलिस ने कार से मिले दस्तावेजों पर लिखे मोबाइल नंबर पर फोन कर परिजन को सूचना दी। खबर मिलते ही मौके पर पहुंचे मलेसेमऊ निवासी संतोष ने शव की शिनाख्त अपने साले अरुण के रूप में की। संतोष ने बताया कि 21 अप्रैल को अरुण अमेठी के मुंशीगंज भगीरथपुर से यहां आने के निकले थे। अरुण यहां भी रहते थे। इसके बाद देर रात तक घर नहीं पहुंचे। काफी खोजबीन की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चला। गोमतीनगर विस्तार थाने में तहरीर देकर उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई। संतोष ने बताया कि अरुण के परिवार में पत्नी पूजा, दो बेटियां, छह साल का बेटा और पिता रामशंकर हैं। वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि कार तीन दिन से खड़ी थी। कार लगातार खड़ी देख उसमें कोई हरकत न होने पर लोगों ने गुरुवार को पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

सीसी कैमरे में शराब ले जाते दिखे अरुण

इंस्पेक्टर गोमतीनगर विस्तार सुधीर कुमार अवस्थी ने बताया कि सीसी कैमरों की जांच की गई तो उसमें अरुण शराब खरीदते दिखे। आशंका है कि अरुण शराब पीकर कार में बैठ गए। बीमारी और अधिक नशे के कारण उनकी मौत हो गयी। फिलहाल कोई आरोप नहीं लगाया है।

यह भी पढ़ें:- प्रयागराज : न्याय व्यवस्था में आमजन का विश्वास बनाए रखने के लिए दोषी न्यायिक अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही आवश्यक

संबंधित समाचार