IPL 2025: पंजाब किंग्स और केकेआर का मैच बारिश के कारण रद्द, दोनों टीमों को मिला एक-एक अंक

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

कोलकाता। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और पंजाब किंग्स के बीच शनिवार को  खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग मैच को तेज आंधी और बारिश के कारण रद्द कर दिया गया। मैच रद्द होने के कारण दोनों टीमों को एक-एक अंक मिले। यह मुकाबला कोलकाता के ईडेन गार्डन्स क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा था।

दरअसल, आंधी इतनी तेज थी कि मैदानकर्मियों को मैदान को कवर्स से ढकने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। तेज हवा के कारण कुछ कवर्स फट गए और कुछ उड़कर बाउंड्री की तरफ चले गए। मैच रोके जाते समय केकेआर ने जीत के लिए 202 रन का पीछा करते हुए बिना किसी नुकसान के एक ओवर में सात रन बना लिए थे। उस समय सुनील नारायण चार और रहमानुल्लाह गुरबाज एक रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। इससे पहले पंजाब किंग्स के लिए प्रभसिमरन सिंह ने 83 जबकि प्रियांश आर्य ने 69 रन का योगदान दिया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 120 रन की साझेदारी की और टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। पंजाब किंग्स ने चार विकेट पर 201 रन बनाए। केकेआर के लिए वैभव अरोड़ा ने 34 रन देकर दो विकेट लिए।

यह भी पढ़ेः UP: मदरसा शिक्षा व्यवस्था पर CM योगी ने जताई चिंता, कहा- मदरसे मजहबी शिक्षा के केंद्र बनकर न रह जाएं  

संबंधित समाचार