दिल्ली: रोहिणी की झुग्गियों में लगी भीषण आग, 2 लोगों की मौत, 400 झुग्गियां जली

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के रोहिणी इलाके में रविवार सुबह झुग्गियों में भीषण आग लगने से दो लोगों की झुलस कर से मौत हो गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि उन्हें पूर्वाह्न करीब 11:55 बजे घटना की सूचना मिली थी, जिसके बाद दमकल की 20 गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘अब तक दो शव बरामद किए जा चुके हैं। इलाके से धुएं का घना गुबार उठता हुआ नजर आ रहा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अग्निशमनकर्मी फिलहाल आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं और स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए अभियान जारी है।’’

पुलिस के अनुसार, इस घटना में 400 झुग्गियां जलकर खाक हो गई हैं। रोहिणी के पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने कहा, ‘‘पुलिस और अग्निशमन विभाग की कई टीम तैनात की गई हैं। घटनास्थल पर अब शीतलन अभियान जारी है। दो शव बरामद किए गए हैं।’’ उन्होंने कहा कि विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।  

संबंधित समाचार