MI vs LSG : मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 54 रनों से हराया

IPL 2025 Match 45 MI vs LSG : रायन रिकलटन (58) और सूर्यकुमार यादव (54) की अर्धशतकीय पारियों के बाद जसप्रीत बुमराह (चार विकेट) और ट्रेंट बोल्ट (तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत मुम्बई इंडियंस ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 45वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को 20 ओवर में 161 रन के स्कोर पर ढेर कर मैच 54 रनों से जीत लिया। इस जीत के साथ ही मुंबई ने प्लेऑफ की दावेदारी को और मज़बूत कर लिया है। इस जीत ने मुंबई को अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंचा दिया है।
216 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत खराब रही है और उसने 18 रन के स्कोर पर सलामी बल्लेबाज एडन मारक्रम का विकेट गवां दिया। मारक्रम को बुमराह ने आउट किया इसके बाद बल्लेबाजी करने आये निकोलस पूरन ने मिचेल मार्श के साथ पारी को संभलाने का प्रयास किया। सातवें ओवर में विल जोक्स ने पूरन 15 गेंदों में 27 रन को आउटकर लखनऊ को दूसरा झटका दिया। इसी ओवर में जोक्स ने कप्तान ऋषभ पंत (चार) को भी आउटकर पवेलियन भेज दिया। लखनऊ का चौथा विकेट मिचेल मार्श (34) के रूप में गिरा। आयुष बडोनी और डेविड मिलर ने पारी को संभलाने का प्रयास किया। लेकिन बुमराह और बोल्ट के गेंदबाजी आक्रमण के आगे लखनऊ के बल्लेबाज ना तो रन बना पाये और ना ही अधिक देर तक नहीं टिक सके। आयुष बडोनी 22 गेंदों में (35) और डेविड मिलर 16 गेंदों में (24) रन बनाकर आउट हुये। रवि बिश्नोई ने (13) रन बनाये। दोनों टीमों के बीच यह मैच मुंबई स्थित वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया है।
लखनऊ ने अपने पांच विकेट मात्र 26 रन जोड़ कर गवां दिये। लखनऊ सुपर जायंट्स की पूरी टीम 20 ओवर में 161 रन ही बना सकी और 54 रन से मुकाबला हार गई। मुम्बई इंडियंस के लिए जसप्रीत बुमराह ने चार और ट्रेंट बोल्ट ने तीन विकेट लिये। विल जैक्स को दो विकेट मिले और कॉर्बिन बॉश ने एक बल्लेबाज को आउट किया। इससे पहले आज यहां लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस के लिए रायन रिकलटन और रोहित शर्मा की सलामी जोड़ी ने अतिशी प्रदर्शन करते हुए पहले विकेट के लिये 33 रन जोड़े। तीसरे ओवर में मयंक यादव ने रोहित शर्मा पांच गेंदों में (12) रन को आउटकर लखनऊ को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये विल जैक्स ने रिकलटन के साथ दूसरे विकेट के लिय 55 रनों की साझेदारी की।
नौवें ओवर में दिग्वेश राठी ने रिकलटन को आउट कर इस सोझेदारी को तोड़ा। रिकलटन ने 32 गेंदों में छह चौके और चार छक्के लगाते हुए (58) रनों की पारी खेली। मुम्बई का तीसरा विकेट विल जैक्स (29) के रूप में गिरा। उन्हे प्रिंस यादव ने बोल्ड आउट किया। तिलक वर्मा (पांच), हार्दिक पंड्या (छह) और कॉर्बिन बॉश (20) रन बनाकर आउट हुये। सूर्यकुमार यादव ने 28 गेंदों में चार चौके और चार छक्के लगाते हुए (54) रनों की पारी खेली। मुम्बई इंडियंस के बल्लेबाजों ने आक्रामक बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 215 रन का स्कोर खड़ा किया। लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से मयंक यादव और आवेश खान ने दो-दो विकेट लिये। रवि बिश्नोई , प्रिंस यादव और दिग्वेश राठी ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
यह भी पढ़ें:- लखनऊ : कमता चौराहे के आसपास बदलेगी यातायात व्यवस्था, सुगम व सुरक्षित यात्रा के लिए पुलिस व पीडब्ल्यूडी ने किया बदलाव