बाराबंकी : ई-रिक्शा चालक के हाथ पांव बांधकर खेत में फेंका, फिर लूटा e-rickshaw

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बाराबंकी : देवा इलाके में रविवार की देर शाम दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। विशुनपुर निवासी श्याम मोहन, जो पेशे से ई-रिक्शा चालक हैं, को चार बदमाशों ने पहले बर्बरता से पीटा, फिर हाथ-पांव बांधकर खेत में फेंक दिया और उनका ई-रिक्शा लूट कर फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार, रविवार देर शाम दो युवकों ने श्याम मोहन से टीकापुर तक चलने की सवारी तय की। जब वह टीकापुर के समीप पहुंचे, तभी पीछे से आए दो बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। हमलावरों ने श्याम मोहन की बेरहमी से पिटाई की और हाथ-पांव बांधकर सड़क किनारे खेत में फेंक दिया। इसके बाद चारों लुटेरे ई-रिक्शा लेकर मौके से फरार हो गए गंभीर हालत में पड़े श्याम मोहन को राहगीरों ने देखा और परिजनों को सूचना दी।

सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी मिथिलेश यादव फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घायल को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवा भिजवाया। देवा कोतवाली प्रभारी अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि घटना की सूचना कर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:- Raebareli incident : डिवाइडर तोड़ कंटेनर ने भाई बहन को कुचला, आक्रोशित लोगों ने हाइवे किया जाम

संबंधित समाचार