Kanpur News; CSJMU विवि में सस्टेनेबिलिटी पर होगी इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस; इस दिन होगा आयोजन, देश विदेश के विशेषज्ञ होंगे शामिल

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में 29 अप्रैल से इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस आयोजित होने जा रही है। स्कूल ऑफ आर्ट, ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंसेस और स्कूल ऑफ टीचर एजुकेशन की ओर से होने वाली अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में देश-विदेश से 150 से अधिक प्रतिभागी आ रहे हैं। 

कॉन्फ्रेंस में भारतीय ज्ञान परंपरा के माध्यम से सस्टेनेबिलिटी को विश्व स्तर पर प्रोत्साहित किया जाएगा। इस कॉन्फ्रेंस में नीदरलैंड, अमेरिका के कई विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। आर्ट्स, सोशल साइंसेस के क्षेत्रों के अलावा अन्य क्षेत्रों जैसे कंप्यूटर साइंस, हेल्थ साइंस के विशेषज्ञ भी शामिल होंगे जो कंप्यूटर एप्लीकेशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के माध्यम से सस्टेनेबिलिटी के समाधानों पर चर्चा करेंगे। 

विवि के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक ने कहा कि वर्तमान समय में जब हम विकास के नए आयामों की ओर बढ़ रहे हैं, तब यह आवश्यक है कि हम हॉलिस्टिक अप्रोच से सस्टेनेबिलिटी की ओर कदम बढ़ाएं। हम सभी को यह समझना होगा कि प्रगति का वास्तविक अर्थ तभी है जब यह पर्यावरण, समाज और अर्थव्यवस्था सभी के लिए समान रूप से लाभकारी हो।

संबंधित समाचार