UP: क्रिसमस से पहले मिलावटखोरी पर नकेल, FSDA की टीम ने लिए दो नमूने

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

रामपुर, अमृत विचार। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी के निर्देशानुसार सोमवार को पेय पदार्थों में मिलावट पर प्रभावी रोकथाम के लिए अभिहित अधिकारी सुनील कुमार शर्मा द्वारा विशेष अभियान चलाया।

स्वार स्थित एचटी केक बेकर्स के मोहम्मद हुसैन के यहां से केक का 1 नमूना लिया। दोनों केक निर्माण इकाइयों में खराब स्थिति में पाई गई, इसके बाद कार्रवाई की। विशेष छापामार अभियान में टांडा स्थित जयपाल की बेकरी केक निर्माण इकाई से केक का 1 नमूना लिया। 2 किग्रा. दूषित केक और अन्य पदार्थां को नष्ट कराया। 

स्वार स्थित एचटी केक बेकर्स के मोहम्मद हुसैन पुत्र अतीक से केक का 1 नमूना लिया। खाद्य पदार्थ केक के कुल 2 विधिक नमूना संग्रहित करके जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद मिलावट की प्रकृति के अनुरूप सुसंगत धाराओं में वाद योजित किया जाएगा। सचल दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनोज कुमार, धर्मपाल सिंह, राहुल शुक्ला, अजरा बी मोहम्मद उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार