हमीरपुर में महिला का कंकाल मिलने से मचा हड़कंप: पुलिस बोली- आठ से दस माह पुराना, गांव में हो रही ये चर्चा...

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

हमीरपुर, अमृत विचार। बिवांर थानाक्षेत्र के लरौंद गांव के निकट सीहो नाले में कई माह पुराना महिला का कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची सीओ व थाना पुलिस ने कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आसपास के इलाके में गुमशुदा हुई महिलाओं के बारे में जानकारी जुटाने का काम शुरू कर दिया है।

बिवांर क्षेत्र के लरौंद गांव के निकट बहने वाले सीहो नाले में सोमवार की सुबह धृतपाल सिंह के खेत के बगल में चरवाहे मवेशी चरा रहे थे। तभी किसी की नजर नाले में पड़े बोरी में बंद कुछ संदिग्ध पड़ा दिखाई दिया। जिसकी सूचना ग्राम प्रधान को दी गई। ग्राम प्रधान विष्णु कुमार शर्मा ने इसकी सूचना तत्काल थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची सीओ विनीत पहल बिवांर थानाध्यक्ष व पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बोरी खुलवाई तो उसमें एक कंकाल था। जो काफी पुराना लग रहा था। 

हालांकि कंकाल से चूड़ियां, बालों में लगाने वाले क्रेचर, सलवार सूट और बिकनी मिलने से यह तो स्पष्ट हो गया कि कंकाल किसी महिला का है। लेकिन कंकाल में बदल चुके शव की शिनाख्त की पहेली उलझ गई। हालांकि पुलिस ने कंकाल का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम और डीएनए टेस्ट के लिए भेजा है। साथ ही क्षेत्र व आसपास के इलाके से गायब महिलाओं की जानकारी जुटाना भी शुरू कर दिया है। हालांकि कंकाल कब से इस नाले में पड़ा हुआ था यह भी पुलिस के लिए एक अबूझ पहेली बन गया है। 

इस मामले में थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि कंकाल लगभग आठ से 10 माह पुराना लग रहा है। बांकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। साथ ही क्षेत्र से मिसिंग कम्पलेन के आधार पर भी जांच की जा रही है। वहीं गांव में चर्चा है कि यह कंकाल बाहरी महिला का हो सकता है। क्योंकि गांव से इस अरसे में कोई महिला गायब नहीं हुई है।

ये भी पढ़ें- 30 अप्रैल को कानपुर दौरे पर रहेंगे राहुल गांधी: पहलगाम हमले में आंतकियों के शिकार शुभम के परिजनों को देंगे सांत्वना

संबंधित समाचार