गंगापुल पर काम पूरा, आज से ट्रेनों का संचालन: लखनऊ रेलमार्ग पर 20 मार्च से पुल पर चल रहा कार्य समयावधि में पूरा
857 मीटर लंबे इस ब्रिज पर 1706 स्लीपर बदलने का काम पूर्ण कर लिया
कानपुर, अमृत विचार। कानपुर-लखनऊ रेल मार्ग पर पड़ने वाले गंगा पुल पर मरम्मत और सुधार कार्य समयावधि में पूरा कर लिया गया। इस ब्रिज पर 1706 स्लीपर बदलने का काम किया गया. अब मंगलवार 29 अप्रैल से ट्रेनों का संचालन पहले की तरह शुरू हो जाएगा।
उत्तर रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी ने बताया कि 26 अप्रैल 2025 को उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल ने लखनऊ-कानपुर पुल बायां किनारा रेलखंड पर स्थित गंगा पुल (ब्रिज संख्या 110) पर 20 मार्च से चल रहे रखरखाव एवं मरम्मत कार्य को निर्धारित अवधि से पहले ही पूरा कर लिया।
गंगा ब्रिज पर कार्य के चलते लखनऊ रूट की ट्रेनों का संचालन रोका गया था या गाड़ियों का रूट बदला गया था। मंगलवार 29 अप्रैल से पुन: गाड़ियों का संचालन शुरु हो जाएगा। प्रारंभ में गाड़ियों की गति 15 किमी प्रति घंटा, उसके बाद 30 किमी फिर 45 किमी प्रति घंटा की गति से गाड़ियां चलेंगी।
ये ट्रेनें पूर्व की भांति चलेंगी
प्रतापगढ़ इंटरसिटी, झांसी-लखनऊ इंटरसिटी, प्रयागराज-संगम कानपुर अनवरगंज पैसेंजर, रायबरेली पैसेंजर, कानपुर-सीतापुर पैसेजर, बालामऊ पैसेंजर, लखनऊ-कासगंज पैसेंजर, कानपुर लखनऊ मेमू, कानपुर-काठगोदाम गरीबरथ, छपरा फर्रुखाबाद एक्सप्रेस, मऊ-आनंद विहार सुपरफास्ट, दरभंगा-आनंद विहार, बरौनी-नई दिल्ली, नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन विशेष, बरौनी-एनार्कुलम राप्तीसागर एक्सप्रेस, बरौनी ग्वालियर मेल, ऊंचाहार एक्सप्रेस, सुल्तानपुर-लोकमान्य टर्मिनल, प्रतापगढ़ इंटर सिटी एक्सप्रेस, अमृतसर-कानपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस आदि शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- कानपुर में खलवा पुल के पांच में से तीन पंप खराब पड़े: जलकल महाप्रबंधक के निरीक्षण में चला पता, ये भी निकला बेकार
