कानपुर में खलवा पुल के पांच में से तीन पंप खराब पड़े: जलकल महाप्रबंधक के निरीक्षण में चला पता, ये भी निकला बेकार
कानपुर, अमृत विचार। जलकल महाप्रबंधक एके त्रिपाठी ने जूही खलवा आईपीएस का निरीक्षण किया। यहां 430 एचपी के तीन और 190 एचपी के दो मोटर पम्प हैं जिनमें 430 एचपी एवं 190 एचपी के एक-एक पंप दो माह से खराब पड़े हैं। एक पैनल भी मेंटेनेंस में पाया गया। 1250 केवीए का एक डीजी सेट भी खराब मिला।
पम्प ऑपरेटर बलवीर सिंह एवं अधिशासी अभियंता जल निगम (ग्रामीण) से कहा गया कि तत्काल पंपिंग प्लांट क्रियाशील कराएं। कभी भी बरसात हो सकती है इसलिए सभी मोटर पम्प, पैनल क्रियाशील अस्वथा में रखे जाएं। इस दौरान लगभग 700 लीटर डीजल स्टॉक में पाया गया। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन डीजी सेट को स्टार्ट कर टेस्टिंग की जाए।
2 महीने के लिए वाहन धुलाई सेंटर होंगे बंद
महापौर प्रमिला पांडेय ने सोमवार को जल कल विभाग एवं अभियन्त्रण विभाग के साथ वाहन धुलाई सेन्टर एवं प्याऊ के संबंध में बैठक की। महाप्रबन्धक जलकल आनन्द कुमार त्रिपाठी ने बताया कि जलकल विभाग में कुल 202 पंजीकृत धुलाई सेन्टर हैं।
महापौर ने निर्देशित किया कि पंजीकृत धुलाई सेन्टरों को 2 माह के लिये बन्द करायें। कुछ लोग जलापूर्ति विभाग की लाइन में बड़ी मोटर फिट करके पानी बेच रहे हैं। पंजीकृत के अतिरिक्त हजारों अवैध धुलाई सेन्टर पूरी तरह हटायें। जो सड़क पर बोरिंग हैं उन्हें भी हटायें।
