ऐशन्या की मांग, पति को मिले शहीद का दर्जा; कानपुर में पहलगाम आतंकी हमले में मृतक शुभम की पत्नी ससुर संग पहुंची कलेक्ट्रेट
कानपुर, अमृत विचार। पहलगाम आतंकी हमले में जान गवांने वाले सीमेंट कारोबारी शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशन्या और परिजनों सोमवार को जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह से कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय में मुलाकात की। ऐशन्या ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर शुभम को शहीद का दर्जा देने की मांग की। वहीं शुभम के पिता संजय द्विवेदी ने कहा, एकलौता बेटा तो चला गया, लेकिन सरकार से सम्मान मिले।
महराजपुर के हाथीपुर रघुवीरनगर निवासी सीमेंट कारोबारी संजय द्विवेदी सोमवार दोपहर बहू ऐशन्या व अन्य परिजनों के साथ कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। जिलाधिकारी ने उनका हालचाल पूछा और जरूरत पड़ने पर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
आतंकी हमले में जान गवांने वाले शुभम की पत्नी ऐशन्या ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर पति को शहीद का दर्जा दिए जाने की मांग की। ऐशन्या ने बताया कि पति ने वीरता का परिचय दिया है। सबसे पहले क्रूर आतंकियों की गोली का शिकार हुए। शोर मचाने से अन्य पर्यटक जान बचाकर बच निकलने में भी सफल हुए। जमीन पड़े हुए कई जिंदगियां बचाईं हैं। वहीं पिता संजय ने कहा कि अगर देखा जाए तो शुभम बलिदान हुए हैं।
उनका बेटा तो चला गया, लेकिन अगर उसे शहीद का दर्जा मिला तो यह सरकार से मिला सम्मान होगा। इस पर जिलाधिकारी ने भरोसा दिलाया कि ज्ञापन प्रधानमंत्री तक भेजा जाए। अगर उनके स्तर से कोई मदद हो सके तो उन्हें खुशी होगी। इसके अलावा जिलाधिकारी ने कहा, उनके स्तर से किसी तरह की मदद की जरूरत पड़े तो वह उसके तैयार हैं।
ये भी पढ़ें- 90 फीसदी अंक की उम्मीद पर आए 79, कानपुर में इंटरमीडिएट छात्रा फंदे से झूली: शव देखते ही फफक पड़े परिजन
