बुलंदशहर: पाकिस्तान की मरियम ने लगाई सरकार से गुहार, कहा- मुझे मेरे पति के साथ ही रहने दें

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

बुलंदशहर, अमृत विचार। बुलंदशहर में रहने वाली पाकिस्तान की एक महिला ने भारत सरकार से गुहार लगाई है कि उसे उसके भारतीय पति के साथ इसी देश में रहने की अनुमति दी जाए। पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर केंद्र सरकार ने सभी पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने के निर्देश दिए हैं। 

मंगलवार को यहां खुर्जा में पत्रकारों से बातचीत में पाकिस्तान के इस्लामाबाद की रहने वाली मरियम ने बताया कि उसकी शादी तीन साल पहले खुर्जा के आमिर से हुई थी। दो महीने पहले उसे वीजा मिला था और यहां आने के फौरन बाद उसने लॉन्ग टर्म वीजा (दीर्घ कालिक वीजा) के लिए आवेदन कर दिया था। 

उसने कहा कि वह शादी करके अपना मुल्क छोड़कर यहां आयी है और अब यही उसका मुल्क है। मरियम ने कहा कि जहां उसका पति रहता है, वही उसका देश है और वह यहां से वापस नहीं जाना चाहती। उसकी सरकार से अपील है कि उसे भारत में रहने दिया जाए। 

मरियम ने कहा कि पहलगाम में हुए हमले का उसे बेहद अफसोस है और घटना को अंजाम देने वालों को इसकी सजा मिलनी चाहिए लेकिन उसे वापस न भेजा जाए। 

जिले में बची एकमात्र पाकिस्तानी महिला 

केंद्र सरकार के आदेश के बाद अल्पावधि वीजा पर बुलंदशहर में रह रही चार पाकिस्तानी महिलाओं को पहले ही वापस भेजा जा चुका है। मरियम जिले में बची एकमात्र पाकिस्तानी नागरिक है। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) डॉ तेजवीर सिंह ने बताया कि मरियम के आवेदन पर दिशा निर्देश आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी । 

ये भी पढ़े : असमिया बताकर राजधानी में कर ली इंट्री, अब नगर निगम में भी बांग्लादेशियों की घुसपैठ

संबंधित समाचार