Kanpur: पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, परिजन बोले- आर्थिक रूप से था परेशान, काम की तलाश में जाने की बात कहकर घर से निकला था
कानपुर, अमृत विचार। बिधनू हाजीपुर गांव में मंगलवार सुबह काम के लिए घर से निकले युवक का गांव के बाहर बबूल के पेड़ से रस्सी के फंदे पर शव लटका मिला। परिजनों ने युवक के आर्थिक रूप से परेशान होने की बात बताई है। पुलिस ने फारेंसिक टीम बुलाकर साक्ष्य एकत्र किए हैं।
हाजीपुर निवासी 40 वर्षीय राजेश मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण कर रहा था।परिवार में पत्नी संगीता व तीन बच्चे 10 वर्षीय बेटा सुनीत, 6 वर्षीय अंकुश और 8 वर्षीय बेटी छवि है। मंगलवार सुबह वह घर से काम की तलाश में शहर से बाहर जाने की बात कहकर निकला था। दोपहर को गांव के बाहर कल्लू कुशवाहा के खेत में बबूल के पेड़ से रस्सी के फंदे पर उसका शव लटका मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फारेंसिक टीम को बुलाया साक्ष्य एकत्र किए।
पत्नी ने बताया कि आर्थिक रूप से काफी दिनों से तनाव में थे। मंगलवार को शहर से बाहर काम की तलाश में निकले थे। पेड़ के पास एक काले रंग का बैग मिला है। जिसमे कुछ कपड़े मिले है। थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि युवक के आर्थिक स्थिति खराब होने पर अवसाद में आकर आत्महत्या करने की बात सामने आई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट व तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
