Akshaya tritiya 2025: 30 अप्रैल को मनाया जाएगा अक्षय तृतीया का पर्व, यहां जानिए... इस दिन खरीदारी का शुभ मुहूर्त
कानपुर, अमृत विचार। वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाता है। इस साल अक्षय तृतीया पर बुधवार के साथ रोहिणी नक्षत्र का शुभ संयोग बन रहा है। अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने की भी परंपरा है। मान्यता है कि इस दिन खरीदे गए स्वर्ण यानी सोने का कभी क्षय नहीं होता है, उसमें हमेशा वृद्धि होती है। इस बार खरीदारी का मुहूर्त सुबह 5:41 मिनट से दोपहर 2:12 मिनट तक है।
ज्योतिषाचार्य पं. मनोज द्विवेदी ने बताया कि तृतीया तिथि का आरंभ 29 अप्रैल को सायं काल 5 बजकर 32 मिनट से आरंभ होकर 30 अप्रैल को दोपहर 2 बजकर 12 मिनट तक रहेगा। 30 अप्रैल को संध्या कालीन प्रदोष नहीं मिलने के कारण श्री परशुराम जन्मोत्सव 29 अप्रैल को ही मनाया जाएगा। उदयातिथि के अनुसार, अक्षय तृतीया का पर्व 30 अप्रैल को मनाया जाएगा। 30 अप्रैल को सुबह 5:41 मिनट से दोपहर 2:12 मिनट तक सोना खरीदने का सबसे अच्छा समय रहेगा।
प्रदोषकाल में करें दान
सूर्यास्त से 24 मिनट पहले व 24 मिनट बाद का काल खंड प्रदोष काल होता है। इस काल में ही भगवान परशुराम का जन्म हुआ था। इसदिन स्नान व दान जरूर करना चाहिए। ज्योतिषाचार्य पं. केए दुबे पद्मेष ने बताया कि अक्षय तृतीया पर्व पर दान का विशेष महत्व है। इस दिन किया जाने वाला दान अक्षय दान माना जाता है। धातु दान का विशेष महत्व है।
