Kanpur: मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की कॉल पर कल ब्लैकआउट, कारखानों, दुकानों व घरों की बिजली को 15 मिनट तक बंद रखेंगे लोग

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

जमीर सिद्दीकी, कानपुर। वक्फ कानून के विरोध में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड, जमीअत उलमा हिंद, जमाअत इस्लामी, जमीअत अहले हदीस के आह्वान पर बुधवार रात 9 बजे से 9.15 बजे तक देशव्यापी बिजली बंद करके ब्लैकआउट रखा जाएगा। 15 मिनट तक मुसलमान अपने कारखानों, दुकानों, घरों की बिजली बंद रखेंगे।

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की अगुवाई में कई मुस्लिम संगठनों ने मुसलमानों से आह्वान किया है कि वे बुधवार को अपने घरों, प्रतिष्ठानों, दुकानों, कारखानों, फैक्ट्रियों, मदरसों, खानकाहों आदि की बिजली रात 9 बजे से 9.15 बजे तक 15 मिनट के लिए बंद रखें। इस संबंध में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के वरिष्ठ संस्थापक सदस्य प्रोफेसर मोहम्मद सुलेमान का कहना है कि वक्फ कानून के विरोध में बोर्ड ने पहले जो खाका तैयार किया है, उसी पर अमल होगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जुमा की नमाज मुसलमान अपने बाजुओं पर काली पट्टी बांधकर पढ़ रहा है। जहां कहीं ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का अधिवेशन हो रहा है, बड़ी संख्या में मुसलमान शामिल हो रहा है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: अक्षय तृतीया पर बाजारों में हल्के आभूषणों की दस्तक, सोने व चांदी के दामों में उतार-चढ़ाव से बाजार का रुख बदला

 

संबंधित समाचार