Kanpur: अक्षय तृतीया पर बाजारों में हल्के आभूषणों की दस्तक, सोने व चांदी के दामों में उतार-चढ़ाव से बाजार का रुख बदला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। सोने व चांदी के दामों में उतार-चढ़ाव से अक्षय तृतीया पर्व पर आभूषण बाजार में हल्के आभूषणों ने दस्तक दे दी है। कारोबारियों का कहना है कि अस्थिरता के दौर में खरीदारों का रुख बाजार की ओर कम है। इसका तोड़ निकालने के लिए सोने और चांदी के आभूषणों में हल्की डिजाइन तैयार की गई है। चौक सराफा में चांदी की सीनरी 750 रुपये से लेकर 1850 रुपये तक में उतारी गई है। इसे घर में सजाने के साथ ही उपहार में भी दिया जा सकता है। बिरहाना रोड में सोने के दो ग्राम तक के कान के बाले, पैंडेंट और झुमकों की आवक है।  

महानगर बुलियन एंड सर्राफा एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जलज द्विवेदी ने बताया कि इस बार आस-पास के जिलों से पर्व के पहले आने वाले फुटकर दुकानदार कम आए हैं। सहालग के बाद भी बाजार में खरीदारी सीमित है। यही वजह है कि कारोबारी हल्के आभूषण तैयार करा रहे हैं।

बजट में होगी खरीदारी

बिरहाना रोड स्थित सोने के आभूषण के विक्रेता हरीश चंदानी ने बताया कि खरीदार जरूर निकलेगा। खरीदारों के बजट में ही उन्हें बेहतर डिजाइन के आभूषण उपलब्ध कराने के लिए भी बाजार भी तैयार है।  

यह भी पढ़ें- Kanpur: परीक्षा परिणाम बच्चों में बढ़ा रहा तनाव; व्यवहार में बदलाव, मनोवैज्ञानिकों के पास बढ़े केस, पैरेंट्स को दी गई ये सलाह...

 

संबंधित समाचार