Overspeeding in Lucknow : सड़क दुर्घटना में डी-फार्मा छात्र समेत तीन की मौत, शहर से लेकर गांव तक हुए हादसे

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Lucknow Accident News : कृष्णानगर स्थित वीआईपी राेड पर सोमवार रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार डी-फार्मा छात्र की मौत हो गयी। हादसे के दौरान वह डोमिनोज पिज्जा की डिलीवरी देने जा रहा था। वहीं, रहीमाबाद में मंगलवार तड़के डिवाइडर से टकराकर बाइक सवार होटल कर्मी की मौत हो गयी। उधर, मोहनलालगंज में ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से बाइक सवार युवक की जान चली गयी।

आलमबाग न्यू सरदारी खेड़ा में रहने वाले अर्जित कुमार (20) एक निजी इंस्टीट्यूट से डी-फार्मा द्वितीय वर्ष का छात्र था। पढ़ाई का खर्च निकालने के लिए वह डोमिनोज पिज्जा कंपनी में डिलीवरी ब्वॉय का काम करता था। पिता महेंद्र ने बताया कि सोमवार रात अर्जित स्कूटी से पिज्जा का आर्डर लेकर देने जा रहे थे। इस बीच वीआईपी रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर से अर्जित घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची कृष्णानगर पुलिस आनन-फानन में अर्जित को लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने जेब में मिले मोबाइल से परिजन को सूचना दी। परिवार में पिता मां बहन हैं।

वहीं, मूल रूप से उन्नाव के जवन गांव निवासी होटल कर्मी पप्पू रावत (36) मंगलवार तड़के मोटरसाइकिल से घर आ रहा था। रहीमाबाद के कटौली गांव के पास डिवाइडर से बाइक टकरा गयी। हादसे में पप्पू गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने पप्पू को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने जेब में मिले मोबाइल से परिवारवालों को सूचना दी। भाई अर्जुन ने बताया कि पप्पू राजाजीपुरम में एक होटल में नौकरी करता था। परिवार में भाई की पत्नी और दो बच्चे हैं।

उधर, मोहनलालगंज के रायपुर भदेसुवा मार्ग पर सोमवार रात भूसा लदे ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बाइक सवार सचिन रावत की मौत हो गई। इंस्पेक्टर दिलेश कुमार सिंह ने बताया कि सचिन कुड़रा रायपुर के रहने वाले थे। वह बाइक से दवाई लेने के लिए बाजार गए थे। इस बीच भदेसुवा मार्ग पर ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक में टक्कर मार दी। राहगीरों की मदद से पुलिस उन्हें एपेक्स ट्रामा टू लेकर जा रही थी, लेकिन रास्ते में सचिन ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के सुपुर्द कर दिया है।

बस की टक्कर से डिवाइडर पर चढ़कर पलटी कार

आलमबाग कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर परिवहन विभाग की बेकाबू बस ने कार में टक्कर मार दी। टक्कर से कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा पलट गई। जिससे कार में बैठा परिवार चोटिल हो गया। राहगीरों की मदद से कार को सीधा कराया। घटना के बाद चालक बस लेकर फरार हो गया। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर घटनास्थल के आसपास के सीसी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है।

इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र सरोज ने बताया कि सरोजनीनगर के सैनिक एन्क्लेव निवासी उमेश चौबे सोमवार सुबह चारबाग रेलवे स्टेशन से पत्नी सुमन चौबे और बेटी ज्योति को रिसीव कर कार से घर आ रहे थे। आलमबाग कोतवाली के पास परिवहन की बस (यूपी 78 एचटी 8501) ने कार में टक्कर मार दी। टक्कर से कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा पलट गई। घटना देख राहगीर मदद के लिए दौड़े। हादसे में कार सवार परिवार आंशिक रूप से चोटिल हो गया। राहगीरों ने मदद कर कार को सीधा किया। इसके बाद उमेश ने आलमबाग कोतवाली में बस नंबर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करायी है।

यह भी पढ़ें:- अयोध्या : एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

मनरेगा की ‘योजनाबद्ध हत्या’ की जा रही है, बापू के प्रति प्रधानमंत्री का सम्मान दिखावटी: खरगे 
IND VS SA: लखनऊ में खराब मौसम ने बिगाड़ा खेल, सीरीज जीतने के लिए उतरेगा भारत, सूर्यकुमार के प्रदर्शन पर टिकीं सभी की निगाहें
लखनऊ में 3 मजदूरों को कुचलते हुए झोपड़ी में घुसी बेकाबू कार, हादसे के बाद मची चींखपुकार, चालक फरार
4 देशों के 40 विदेशी शिक्षक शैक्षिक भ्रमण के लिये पहुंचे काशी, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में की भारतीय विरासत की अभिभूत
बिस्मिल बलिदान दिवस विशेष: गोरखपुर के घंटाघर पर बन रहा विरासत गलियारा, अमर क्रांतिकारी को मिलेगी स्थायी श्रद्धांजलि