कासगंज: महिला के घर पर लाठी-डंडों से हमला, चार लोग गंभीर रूप से घायल
कासगंज, अमृत विचार: सदर कोतवाली क्षेत्र में दबंगों ने लाठी डंडा से महिला के घर पर जानलेवा हमला किया। मारपीट और लाठी डंडे की चपेट में आकर एक महिला सहित चार लोग बुरी तरह से चुटैल हो गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चारों को चिकित्सीय परीक्षण के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
शहर के मोहल्ला जय जय राम सिटी मोहल्ला निवासी पूजा पुत्री रामबाबू ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि 24 अप्रैल की रात्रि में मोहल्ले के ही रहने वाले पंकज, अभिषेक, जयप्रकाश, अर्जुन, करन, रामगोपाल, भूपसिंह, राजू, सौरभ, निखिल, लकी लक्ष्मीनारायण , सरेश सरला देवी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, शिवानी, माला देवी,संगीता शीतल,
मीना देवी ने लाठी डंडों से जानलेवा हमला किया। इसमें पिता रामबाबू, मां सोनवती, भाई संजय और सरजू घायल हो गए। पूजा मां के साथ कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराने के लिए जा रही थी तब भी आरोपियों ने तहसील रोड पर घेर कर मारपीट की।
इससे पिता रामबाबू और मां सोनवती गंभीर रूप से चुटैल हो गई। पीड़िता ने 12 आरोपियों के विरुद्ध पुलिस को तहरीर देकर मामले में कार्रवाई किए जाने की मांग की है। वहीं सदर कोतवाली पुलिस ने चारों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
इंस्पेक्टर लोकेश भाटी ने बताया मोहल्ला जयजयराम के सिटी मोहल्ला में मारपीट में चार लोग घायल हुए हैं। उनका चिकित्सीय परीक्षण कराया जा रहा है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएंगी।
ये भी पढ़ें- कासगंज: पूर्णागिरि धाम से लौटते समय दर्दनाक हादसा, दादी-पोती की मौत
