Women T20 World Cup 2026: महिला T20 विश्वकप 2026 की मेजबानी करेगा लॉर्ड्स, 5 जुलाई को होगा फाइनल मुकाबला 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

दुबई, अमृत विचार। लंदन का लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान आईसीसी महिला टी-20 विश्वकप 2026 के फाइनल की मेजबानी करेगा। ICC ने गुरुवार को 24 दिनों तक 12 टीमों के बीच होने वाले 33 मैचों के इस टूर्नामेंट के लिए लॉर्ड्स सहित सात स्थलों ओल्ड ट्रैफर्ड, हेडिंग्ले, एजबेस्टन, हैम्पशायर बाउल, द ओवल और ब्रिस्टल काउंटी ग्राउंड के नामों की पुष्टि की। 

टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला पांच जुलाई 2026 को खेला जायेगा। इस अवसर पर ICC के अध्यक्ष जय शाह ने कहा, यूनाइटेड किंगडम की समृद्ध विविधता ने हमेशा सभी टीमों के लिए भावुक समर्थन दिखाया है, जिसे हमने पिछले आयोजनों में यादगार रूप से देखा है। 2017 में लॉर्ड्स में महिला क्रिकेट विश्वकप का फाइनल महिलाओं के खेल के उत्थान में एक मील का पत्थर बना हुआ है और मैं फाइनल के लिए इससे अधिक उपयुक्त मंच के बारे में नहीं सोच सकता।

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के मुख्य कार्यकारी रिचर्ड गोल्ड ने कहा, 'यह घोषणा करना निश्चित रूप से बेहद खास है कि फाइनल लॉर्ड्स में खेला जायेगा। यह विश्व क्रिकेट के बेहतरीन स्थलों में से एक है और हर क्रिकेटर लॉर्ड्स में विश्वकप फाइनल जैसे अवसरों का हिस्सा बनने का सपना देखता है।'

2026 के आयोजन में आठ टीमें ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज, पाकिस्तान और श्रीलंका पहले से ही टूर्नामेंट में अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं। अंतिम चार प्रतिभागियों का फैसला अगले साल क्वालीफायर के जरिए होगा।

ये भी पढ़े : पंजाब किंग्स के कप्तान पर लगा भारी भरकम जुर्माना, अय्यर पर धीमी ओवरगति करने पर लिया एक्शन

संबंधित समाचार