हल्द्वानी जैसा माहौल उत्पन्न न हो: हाईकोर्ट

नैनीताल, अमृत विचार: नैनीताल में 12 वर्षीय मासूम के साथ हुई घटना के बाद जनाक्रोश को देखते हुए हाईकोर्ट ने मामले का स्वतः संज्ञान लिया है। मामले की सुनवाई वरिष्ठ न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी एवं न्यायमूर्ति विवेक भारती शर्मा की खंडपीठ में हुई। मामले की सुनवाई के बाद एजीए जेएस विर्क ने कोर्ट को बताया कि शांति व्यवस्था बनाए बनाए रखने के लिए भारी मात्रा में पुलिस फोर्स लगाई गई है। अनावश्यक रूप से नैनीताल आ रहे वाहनों की चेकिंग हल्द्वानी, भवाली व कालाढूंगी में की जा रही है, जिस पर कोर्ट ने कहा कि शांति व्यवस्था बनाई रखी जाए। एक जगह पर भीड़ को जमा नहीं होने दिया जाए।
भवाली, हल्द्वानी ,काठगोदाम, कालाढूंगी व रामनगर से आने वाले वाहनों की चेकिंग की जाए। इन स्थानों पर भी पुलिस फोर्स की तैनाती की जाए ताकि कोई माहौल खराब न हो। अफवाह फैलाने और सोशल मीडिया की भी निगरानी की जाए। पुलिस शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए नागरिकों से अपील करे। फोर्स गश्त भी जारी रखे जिससे कि हल्द्वानी जैसा माहौल उत्पन्न न हो।