अपह्रत बच्ची से नहीं हुआ दुष्कर्म, मेडिकल रिपोर्ट में हुई पुष्टि
हल्द्वानी, अमृत विचार : कोतवाली हल्द्वानी की टीपीनगर चौकी क्षेत्र में मंगलवार रात एक आठ साल की बच्ची का उस वक्त अपहरण कर लिया गया, जब वह अपनी मां के साथ सो रही थी। मामले में दुष्कर्म की अफवाह उड़ी, लेकिन इस मेडिकल में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई। पुलिस से अपहरण की धारा में पहले ही मुकदमा दर्ज कर लिया था, जिसके बाद छेड़छाड़ और पॉक्सो की धाराएं और बढ़ाई गईं।
पुलिस के मुताबिक बच्ची अपनी मां के साथ सोई थी, तभी एक अज्ञात व्यक्ति ने उसका अपहरण कर लिया। करीब आधे घंटे बाद बच्ची घर के पास संदिग्ध परिस्थितियों में मिली। बुधवार को पीड़िता की मां ने पुलिस को तहरीर दी और आनन-फानन पुलिस ने अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। बच्ची से सीडब्ल्यूसी के लोगों बात की, लेकिन वह कुछ बता नहीं सकी। जिसके बाद बच्ची का मेडिकल कराया गया। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि मेडिकल में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई। छेड़छाड़ की बात सामने आई है। जिसके आधार पर अज्ञात के खिलाफ पॉक्सो एक्ट, छेड़छाड़ और अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
