मैड्रिड ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे जैक ड्रेपर, माटेओ अर्नाल्डी को हराया

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

मैड्रिड। ब्रिटेन के नंबर वन टेनिस खिलाड़ी जैक ड्रेपर ने इटली के माटेओ अर्नाल्डी को हराकर मैड्रिड ओपन के सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

ड्रेपर ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए एक घंटे 17 मिनट तक चले मुकाबले में अर्नाल्डी को 6-0, 6-4 से हराकर टूर्नामेंट के अगले दौर में प्रवेश किया। ड्रेपर का सेमीफानइल में मुकाबला इटली के लोरेंजो मुसेट्टी से होगा। मैच के बाद ड्रेपर ने कहा कि मैं हर बार खेलने पर स्वयं को मजबूत महसूस करता हूं। मैं सभी क्षेत्रों में बहुत अच्छा कर रहा हूँ और उम्मीद है कि यह आगे भी जारी रहेगा। 

यह भी पढ़ेः "हम सुपरस्टार खरीदते नहीं... बनाते हैं" Playoff की रेस से बाहर होनें के बाद बोले राजिस्थान रॉयल्स के क्षेत्ररक्षण कोच

संबंधित समाचार