PM मोदी ने राष्ट्रपति लौरेंको के साथ हैदराबाद हाउस में की द्विपक्षीय बैठक, अंगोला की सेनाओं के आधुनिकीकरण के लिए भारत देगा 20 करोड़ डॉलर
नई दिल्ली। भारत और अंगोला के साथ रक्षा साझीदारी के तहत व्यापक सैन्य आधुनिकीकरण एवं प्रशिक्षण को बढ़ावा देने के साथ ही डिजीटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचा, स्वास्थ्य, अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी, क्षमता निर्माण, खनन एवं हीरों को तराशने के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के आज निर्णय लिये। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारत की यात्रा पर आये अंगोला के राष्ट्रपति जोआओ मैनुअल गोंसाल्वेस लौरेंसो के साथ आज यहां हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय शिखर बैठक में ये फैसले लिये गये।
बैठक में कृषि, संस्कृति, आयुर्वेद एवं पारंपरिक चिकित्सा पद्धति और अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) में अंगोला की सदस्यता के दस्तावेज सहित चार समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किये गये। बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर भी शामिल थे। भारत ने अंगोला की सशस्त्र सेनाओं के आधुनिकीकरण के लिए 20 करोड़ डॉलर का ऋण देने की भी घोषणा की है। पीएम मोदी ने बैठक के बाद प्रेस को दिये गये वक्तव्य में राष्ट्रपति लौरेंसो और उनके प्रतिनिधिमंडल का भारत में स्वागत करते हुए कहा कि यह एक ऐतिहासिक पल है। 38 वर्षों के बाद, अंगोला के राष्ट्रपति की भारत यात्रा हो रही है।
राष्ट्रपति लौरेंसो की इस यात्रा से, न केवल भारत-अंगोला संबंधों को नई दिशा और गति मिल रही है, बल्कि भारत और अफ्रीका साझीदारी को भी बल मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष, भारत और अंगोला अपने राजनयिक संबंधों की 40वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। लेकिन हमारे संबंध, उससे भी बहुत पुराने हैं, बहुत गहरे हैं। जब अंगोला स्वतंत्रता के लिए संघर्ष कर रहा था, तो भारत भी पूरी प्रतिबद्धता और मैत्री भावना के साथ खड़ा था।
भारत एवं अंगोला के बीच रक्षा संबंधों में नये आयामों का खुलासा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी है कि अंगोला की सेनाओं के आधुनिकीकरण के लिए 20 करोड़ डॉलर की रक्षा ऋण को स्वीकृति दी गई है। रक्षा प्लेटफॉर्म्स के अनुरक्षण और ओवरहॉल और आपूर्ति पर भी बात हुई है। अंगोला की सशस्त्र सेनाओं की ट्रेनिंग में सहयोग करने में हमें खुशी होगी।”
पीएम मोदी ने कहा कि अपनी विकास साझीदारी को आगे बढ़ाते हुए, हम डिजीटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचा, अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी और क्षमता निर्माण में अंगोला के साथ अपनी क्षमताएं साझा करेंगे। आज हमने स्वास्थ्य, डायमंड प्रोसेसिंग, उर्वरक और क्रिटिकल मिनरल क्षेत्रों में भी अपने संबंधों को और मजबूत करने का निर्णय लिया है।
अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता व्यक्त करते हुए मोदी ने कहा, “हम एकमत हैं कि आतंकवाद मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों के प्रति राष्ट्रपति लौरेंसो और अंगोला की संवेदनाओं के लिए मैंने उनका आभार व्यक्त किया। हम आतंकवादियों और उनका समर्थन करने वालों के खिलाफ़ दृढ़ और निर्णायक कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ़ हमारी लड़ाई में अंगोला के समर्थन के लिए उनका आभार व्यक्त करते हैं।”
मोदी ने अंगोला को 140 करोड़ भारतीयों की ओर से ‘अफ्रीकी संघ’ की अध्यक्षता के लिए शुभकामनाएं दी और कहा, “हमारे लिए यह गौरव की बात है कि भारत की जी-20 अध्यक्षता के दौरान ‘अफ्रीकी संघ’ को जी-20 की स्थायी सदस्यता मिली।” किसी भी आपदा में, हमें अफ्रीका के लोगों के साथ, कंधे से कंधे मिलाकर, ‘प्रथम प्रतिकर्ता’ की भूमिका अदा करने का सौभाग्य मिला है।
भारत और अफ्रीकी संघ- “हम प्रगति में साझीदार और वैश्विक दक्षिण के स्तंभ हैं।” इससे पहले अंगोला के राष्ट्रपति का सुबह राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में रस्मी स्वागत किया गया। इसके बाद उन्होंने राजघाट जा कर महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। हैदराबाद हाउस पहुंचने से पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने उनसे शिष्टाचार भेंट की।
