Kanpur: ट्रेन के कोच में घुसकर बदमाश ने युवती का पर्स लूटा, जीआरपी ने नहीं की कार्रवाई, पीड़िता ने कैंट थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। सेंट्रल के आउटर पर ट्रेन में सवार युवती का पर्स लूटकर लुटेरा भाग निकला। वहीं चकेरी में बाइक सवार लुटेरों ने युवक का मोबाइल लूट लिया। युवती से लूट मामले में जीआरपी ने कार्रवाई नहीं की, तब पीड़िता ने कैंट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। 

गाजियाबाद के सिहानी नूरनगर निवासी आयुष गुप्ता के अनुसार उनके परिजन ट्रेन से 17 अप्रैल को प्रयाजराज से गाजियाबाद जा रहे थे। रात करीब 11.30 बजे कैंट क्षेत्र में ट्रेन सेंट्रल स्टेशन के आउटर पर थी। उनकी बहन प्रिया गुप्ता कोच एस-टू में सफर कर रही थीं। तभी लुटेरे ने प्रिया का पर्स छीना और ट्रेन से कूदकर भाग निकला। शोर मचाने पर पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ने का प्रयास भी नहीं किया। पर्स में दो मोबाइल और 20 हजार रुपये थे। 

सूचना पाकर जीआरपी पहुंची व पूछताछ कर चली गई। कैंट थाने में शिकायत करने पर पुलिस तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर लुटेरे की तलाश कर रही है। वहीं दूसरी घटना चकेरी की है। न्यू आजाद नगर निवासी पवन कुमार सिंह के अनुसार 19 अप्रैल की रात 10 बजे वह घर के पास यादव चौराहा से जा रहे थे, तभी बाइक सवार लुटेरों ने झपट्टा मारकर मोबाइल लूट लिया और भाग निकले। चकेरी पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश कर रही है।

स्टेशन पर चलाया जागरुकता अभियान 

पहलगाम में आतंकी हमले के बाद कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। स्टेशन पर आने वाली टैक्सी के चालकों, स्टाल संचालकों, वेंडरों, कुलियों और ऑटो-टैक्सी चालकों को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया। उन्हें संदिग्ध व्यक्तियों या सामान दिखने पर तुरंत सूचना देने को कहा गया। शनिवार को सेंट्रल स्टेशन के सहायक सुरक्षा आयुक्त विवेक वर्मा और आरपीएफ पोस्ट के निरीक्षक बीपी सिंह के नेतृत्व में जागरुकता अभियान चलाया गया। गोविंदपुरी स्टेशन और अनवरगंज स्टेशन पर भी आरपीएफ ने यात्रियों को जागरूक किया।

यह भी पढ़ें- Kanpur में छात्रा ने दी जान: नीट पेपर के एक दिन पहले कमरे में लगाई फांसी, परिजन बोले- परीक्षा के तनाव में थी

 

संबंधित समाचार