Kanpur में छात्रा ने दी जान: नीट पेपर के एक दिन पहले कमरे में लगाई फांसी, परिजन बोले- परीक्षा के तनाव में थी
कानपुर, अमृत विचार। नीट पेपर के एक दिन पहले छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना के समय छात्रा की दादी घर पर थीं। एचबीटीयू में सहायक मां व स्वास्थ्य विभाग में वरिष्ठ स्टेनो पिता अपने कार्यालय में थे। भाई स्कूल की छुट्टी होने पर शनिवार दोपहर घर पहुंचा तब परिजनों को घटना की जानकारी हुई। परिजनों का कहना है कि छात्रा परीक्षा के तनाव में थी। माता-पिता ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया।
बर्रा छह हरी मस्जिद निवासी राम प्रकाश वर्मा उरई के जिला अस्पताल में वरिष्ठ स्टेनो हैं, जबकि उनकी पत्नी सुनीता एचबीटीयू में सहायक के पद पर कार्यरत हैं। परिवार में दो बच्चे दसवीं का छात्र बेटा पार्थ और 19 वर्षीय बेटी नूपुर उर्फ ईशा थी। पति-पत्नी के काम पर जाने पर राम प्रकाश की मां राम प्यारी घर पर रहती हैं। पिता के अनुसार नूपुर दो साल से नीट की तैयारी कर रही थी। रविवार को कौशलपुरी स्थित गुरुनानक गर्ल्स पीजी कालेज में उसे नीट का पेपर देना था। शनिवार सुबह राम प्रकाश उरई व सुनीता एचबीटीयू के लिए निकल गए थे। पार्थ बर्रा स्थित डीपीएस स्कूल गया था।
मकान के प्रथम तल पर कमरे नूपुर की दादी सो रही थीं, जबकि व दूसरे तल पर बने कमरे में पढ़ाई करने की बात कहकर गई थी। स्कूल की छुट्टी होने पर पार्थ घर लौटा तो उसने घंटी बजाई व गेट खटखटाया। अंदर से कोई आवाज न आने पर पार्थ ने पड़ोसी सौरभ से पिता को फोन कराया। राम प्रकाश ने भी बेटी को कई फोन किए। कोई जवाब नहीं मिला। राम प्यारी की नींद खुली तो उन्होंने गेट खोला और पार्थ ने दादी को पूरी बात बताई। दोनों नूपुर के कमरे में पहुंचे तो वह पंखे से लटकी मिली। परिजनों ने नीट के पेपर के तनाव में छात्रा के यह कदम उठाने की बात कही है। बर्रा पुलिस ने बताया कि परिजन पोस्टमार्टम कराने से मना कर रहे हैं।
