संगम में प्रवाहित कीं कानपुर के शुभम की अस्थियां: पत्नी ऐशन्या बोली- पति को मिले शहीद का दर्जा, आतंकियों का हो खात्मा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में जान गंवाने वाले शहर के सीमेंट कारोबारी शुभम द्विवेदी की अस्थियां शनिवार को प्रयागराज में संगम में प्रवाहित की गईं। शुभम की पत्नी ऐशन्या व चचेरे भाई सौरभ परिजनों के साथ अस्थिकलश प्रयागराज लेकर पहुंचे। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पुरोहितों ने कर्मकांड कराया और सौरभ ने अस्थियां संगम में प्रवाहित कीं। 

संगम तट पर सभी कर्मकांड के बाद शुभम की पत्नी ऐशन्या के आंखों से आंसू बहने लगे। रुंधे गले से उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब दिया। कहा कि पति को शहीद का दर्जा और आतंकवादियों का सफाया चाहती हैं। लेकिन अभी तक सरकार की तरफ से कोई ऐसी कार्रवाई नहीं हुई। आतंकवाद का सफाया होने पर उनका बदला पूरा होगा। ऐशन्या ने बताया कि पहलगाम घाटी में 22 अप्रैल को आतंकियों ने हमला किया था। उनके सामने शुभम को गोली मारी। पर्यटकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। आतंकियों ने जाति और धर्म पूछकर लोगों को गोली मारी थी। भाई को शहीद का दर्जा मिले, यही बात सौरभ ने दोहराई। सौरभ ने कहा कि आतंकवाद की गहरी जड़ें उखाड़ने की जरूरत है। जिससे लोगों के परिजन महफूज रहें। पहलगाम में आतंकी घटना को 12 दिन हो गए और अभी तक सरकार की तरफ से आतंकियों के खिलाफ कोई कदम बढ़ते नहीं दिखे। 

आतंकियों को फांसी देने के लिए हस्ताक्षर अभियान

नगर निगम में आतंकवादियों का बैनर लगाकर फांसी देने की मांग पार्षदों ने की। अभियान के तहत पूरे शहर में 15 बैनर लगाकर 10000 साइन कराने को लक्ष्य रखा गया। शनिवार को नगर निगम मुख्यालय में महापौर प्रमिला पांडेय ने भी शामिल होकर आतंकियों को फांसी देने के नारे लगाए। भाजपा पार्षद दल के नेता नवीन पंडित ने बताया कि प्रधानमंत्री को ट्वीट करके यह संदेश भेजा जाएगा। इस दौरान महेंद्र पांडेय पप्पू, सौरभ देव, पवन पांडे, उत्कर्ष बाजपेई, जितेन्द्र चौरसिया, आनंद शुक्ला, वीरेंद्र श्रीवास्तव, नीरज गुप्ता, अनिल यादव, रामनारायण, नीरज बाजपाई, मनीष मिश्रा, राज किशोर यादव, सुनील पासवान, मुस्लिम पार्षद पति अखिल सानू भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- कानपुर में आईडीएच में मरीज की मौत, लापरवाही का आरोप: परिजनों का आरोप- अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाएं ठीक नहीं हैं...

संबंधित समाचार