कानपुर में आईडीएच में मरीज की मौत, लापरवाही का आरोप: परिजनों का आरोप- अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाएं ठीक नहीं हैं...
स्टाफ की कमी है और डॉक्टर भी समय पर नहीं आते हैं
कानपुर, अमृत विचार। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के संक्रामक रोग अस्पताल (आईडीएच) में शुक्रवार रात एक मरीज की मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर आरोप लगाया कि अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाएं ठीक नहीं हैं। गर्मी से बचाव के लिए भी अस्पताल में इंतजाम नहीं हैं।
हरदोई के सांडी निवासी 55 वर्षीय मरीज को टिटनेस हो गया था। परिजनों ने पांच दिन पहले उसे जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के संक्रामक रोग अस्पताल में भर्ती कराया था। परिजनों का आरोप है कि यहां पर स्थिति में सुधार होने के बजाय हालत और खराब हो गई। शुक्रवार रात को उनकी मौत हो गई। मरीज की मौत के बाद परिजनों ने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के खिलाफ नाराजगी जाहिर की।
आरोप है कि अस्पताल में गर्मी से बचाव के इंतजाम नहीं हैं। स्टाफ की कमी है और समय पर डॉक्टर नहीं आते हैं। परिजन अपना आक्रोश जाहिर करने के बाद बिना लिखित शिकायती पत्र दिए शव को लेकर चले गए। इस संबंध में हैलट अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ.आरके सिंह ने बताया कि संक्रामक रोग अस्पताल की जगह पर कुछ कार्य हो रहा है। अस्पताल को दूसरी शिफ्ट किया जा रहा है। मरीज की मौत के मामले में कोई शिकायती पत्र प्राप्त नहीं हुआ है। संबंधित स्टाफ से जानकारी की जाएगी।
ये भी पढ़ें- कानपुर में चोरों ने ज्वेलर्स की दुकान से पांच लाख की चोरी: चौकी से 100 कदम की दूरी पर वारदात
