कानपुर में चोरों ने ज्वेलर्स की दुकान से पांच लाख की चोरी: चौकी से 100 कदम की दूरी पर वारदात

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। सीढ़ी इटारा चौकी से 100 कदम की दूरी पर चोरों ने ज्वेलर्स की दुकान पर धावा बोला और करीब पांच लाख रुपये के आभूषण चोरी कर ले गए। खबर पाकर डॉग स्क्वाड व फॉरेंसिक टीम ने जांच की। चोर एक कपड़े में जेवर बांधकर ले जाते सीसीटीवी फुटेज में दिखाई पड़े हैं। 

सचेंडी के सीढ़ी इटारा चौकी के पास अनीश की ज्वेलर्स की दुकान है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार देर रात एक बजे चोरों ने वारदात की और करीब 5 लाख रुपये के आभूषण ले गए हैं। जिसमें चांदी की प्लेट, पायल और अन्य जेवर हैं। चोर एक कपड़े में जेवर व चांदी की प्लेटों को बांधकर ले गए हैं। 

वहीं दुकान में रखी भगवान की 20 मूर्तियों को चोरों ने हाथ नहीं लगाया है। गोलक में रखे बीस हजार रुपये पर उनकी नजर नहीं पड़ी। शनिवार सुबह छह बजे बाजार के एक दुकानदार ने घटना की सूचना दी। खबर पाकर पुलिस, डॉग स्क्वाड और फोरेंसिक टीम ने जांच-पड़ताल की। सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद पुलिस ने बताया कि चोरी की घटना में 5 से 6 शातिर शामिल हैं। 

शटर का ताला तोड़कर एक चोर अंदर घुसा, उसने काउंटर के अंदर रखा माल बटोर कर एक कपड़े में बांधा और बाहर निकल गया। डॉग स्क्वाड दुकान से निकलकर पीछे के रास्ते एक साइकिल की दुकान तक गया। सचेंडी थाना प्रभारी दिनेश सिंह बिष्ट ने बताया कि जांच की जा रही है, जल्द शातिरों को दबोचा जाएगा।

ये भी पढ़ें- Kanpur News: वक्फ कानून के विरोध में 22 जून को अधिवेशन; देशभर के 100 वक्ता जुटेंगे

संबंधित समाचार