Kanpur News: वक्फ कानून के विरोध में 22 जून को अधिवेशन; देशभर के 100 वक्ता जुटेंगे

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। वक्फ कानून के विरोध में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने यूपी में सिर्फ लखनऊ में अधिवेशन करने का फैसला लिया है। इसके लिए 22 जून की तारीख तय की गई है। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के वरिष्ठ संस्थापक सदस्य प्रोफेसर मोहम्मद सुलेमान का कहना है कि वक्फ कानून के विरोध में चल रहा आंदोलन बड़ा रूप ले चुका है। 

यूपी में सिर्फ लखनऊ में ही अधिवेशन होगा। जिसमें देशभर के 100 वक्ता जुटेंगे। उन्होंने बताया कि कई प्रांतों में वक्फ कानून के खिलाफ आंदोलन जारी है। जिसमें मुसलमानों के अलावा कई अन्य धर्म के लोगों का भी सहयोग मिल रहा है। वक्फ कानून वापस होने तक आंदोलन जारी रहेगा।

ये भी पढ़ें- कानपुर में चमनगंज में कारोबारी से मांगी 25 हजार रंगदारी: शाहिद पिच्चा ने अंजाम भुगतने की दी धमकी 

संबंधित समाचार