कानपुर में चमनगंज में कारोबारी से मांगी 25 हजार रंगदारी: शाहिद पिच्चा ने अंजाम भुगतने की दी धमकी

कानपुर, अमृत विचार। चमनगंज में हिस्ट्रीशीटर शाहिद पिच्चा व युसूफ चटनी ने होजरी कारोबारी से 25 हजार रुपये और कलक्टरगंज में सुमित ने युवक से 10 हजार रुपयों की रंगदारी मांगी। पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।
चमनगंज के रहने वाले फहीम अहमद के अनुसार उनकी होजरी फर्म है। बीती 29 अप्रैल को हिस्ट्रीशीटर शाहिद पिच्चा व युसूफ चटनी ने उनसे 25 हजार रुपये रंगदारी मांगी। आरोपियों ने कहा कि अगर कारोबार करना है तो हर माह 25 हजार रुपये देना होगा। विरोध करने पर आरोपियों ने मारापीटा और रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी दी। कारोबारी ने आरोपी के खिलाफ चमनगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
इसी तरह कलक्टरगंज काहूकोठी निवासी राजा कश्यप के अनुसार गुरुवार को उनके मित्र सुमित व आयुष ने उन्हें बताया कि हिस्ट्रीशीटर तकियावाली गली के सुमित गुप्ता ने धमकी दी है कि यदि 10 हजार रुपये नहीं दिए तो अंजाम भुगतेंगे। इस पर राजा हिस्ट्रीशीटर सुमित की बहन के घर शिकायत करने गया तो उसने भाई से कोई संबंध न होने की बात कहकर लौटा दिया।
राजा के अनुसार कुछ देर बाद वह अपने 15 से 20 साथियों के साथ उनकी मामी के घर पहुंचा और गाली-गलौज की, फिर उनके घर में घुस आया। उसे पीटते हुए रंगदारी मांगी। शिकायत करने पर गोली मारने की धमकी दी। पीड़ित ने कलक्टरगंज थाने में रंगदानी मांगने व पीटने, धमकाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
ये भी पढ़ें- बाढ़ से पहले बता देगा अर्बन फ्लड रिस्पांस सिस्टम; IIT Kanpur ने तैयार किया सिस्टम, लांचिंग की गई