बाढ़ से पहले बता देगा अर्बन फ्लड रिस्पांस सिस्टम; IIT Kanpur ने तैयार किया सिस्टम, लांचिंग की गई

कानपुर, अमृत विचार। आईआईटी कानपुर ने अर्बन फ्लड रिस्पांस सिस्टम तैयार किया है जो बाढ़ आने से पहले चेतावनी देगा। इससे बाढ़ से होने वाले नुकसान को कम किया जा सकेगा। इस सिस्टम में ड्रोन व सेटेलाइट रिमोट सेंसिंग तकनीक का प्रयोग किया गया है। शनिवार को एप-फ्लड रिस्पांस सिस्टम को लांच कर दिया गया। कमिश्नर, कानपुर मंडल के विजयेंद्र पांडियन ने भी सिस्टम की कार्यशैली देखी।
आईआईटी कानपुर के अर्थ साइंस विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर राजीव सिन्हा ने यह सिस्टम बनाया है। प्रोफेसर राजीव सिन्हा ने बताया कि फ्लड रिस्पांस सिस्टम बनाने से पहले एक्पर्ट्स की टीम ने गंगा बैराज के पास 40 गांवों में सर्वे किया। गांवों का डाटा, जलस्तर समेत कई अन्य जानकारियां जुटाईं फिर इसे फ्लड रिस्पांस सिस्टम एप पर अपलोड किया। जैसे ही जलस्तर मानक से ऊपर पहुंचा तो सिस्टम ने अलर्ट जारी कर दिया।
उन्होंने बताया कि इस सिस्टम की मदद से बाढ़ वाले क्षेत्रों के आस-पास नदी का जलस्तर जैसे ही बढ़ेगा वैसे ही ड्रोन व सेटेलाइट रिमोट सेंसिंग तकनीक की मदद से जानकारी मिल जाएगी और चेतावनी जारी की जा सकेगी और समय रहते राहत व बचाव कार्य हो सकेगा।
उन्होंने बताया कि एप-फ्लड रिस्पांस सिस्टम की मदद से बाढ़ आपदा प्रबंधन स्मार्ट हो जाएगा और जनहानि के साथ-साथ फसलों का नुकसान भी रोका जा सकेगा। इस एप में नदी, प्रभावित गांवों या शहरों के क्षेत्र का डाटा फीड किया जाएगा। इससे बाढ़ आने से कुछ दिनों पहले ही बाढ़ की पूरी जानकारी मिल सकेगी।
बाढ़ प्रभावित उत्तर प्रदेश के 48 जिलों में इस सिस्टम की मदद से नुकसान बचाया जा सकेगा। इस सिस्टम के बारे में प्रदेश सरकार को भी जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि शहरों में विकास के क्रम में नई कालोनियां बसाने पर भी इस सिस्टम से जानकारी ली जा सकेगी कि संबंधित क्षेत्र बाढ़ प्रूफ है या नहीं।