7वें राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण सम्मेलन में बोले ब्रजेश पाठक- स्वस्थ समाज की नींव... तंबाकू मुक्त पीढ़ी
लखनऊ, अमृत विचार : उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने तंबाकू का सेवन मानव शरीर के लिए अभिशाप करार दिया और कहा कि भारत में हर वर्ष लगभग 13 लाख मौतें तंबाकू सेवन से जुड़ी होती हैं। उन्होंने बताया कि तंबाकू हृदय रोग, कैंसर, सीओपीडी और स्ट्रोक जैसी गंभीर बीमारियों का प्रमुख कारण है। इसलिए स्वस्थ समाज की नींव तंबाकू मुक्त पीढ़ी से रखी जाती है।
उप मुख्यमंत्री शुक्रवार को रायबरेली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में आयोजित 7वें राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि तंबाकू नियंत्रण केवल स्वास्थ्य नीति नहीं, बल्कि सामाजिक नीति है। इसके लिए नियमन, शिक्षा, कर नीति और जन जागरूकता जरूरी है। राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण के अनुसार देश में लगभग हर दस में से चार पुरुष और एक महिला किसी न किसी रूप में तंबाकू का सेवन करते हैं, जो जनस्वास्थ्य के लिए गंभीर चुनौती है।
ब्रजेश पाठक ने कहा कि उत्तर प्रदेश में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, शहरी स्वास्थ्य संस्थानों और सामुदायिक स्तर पर तंबाकू नियंत्रण एवं परामर्श सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए व्यापक प्रयास हो रहे हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि तंबाकू मुक्त भारत और उत्तर प्रदेश कोई दूर का सपना नहीं है और इसे वैज्ञानिक सोच, नैतिक नेतृत्व और सामूहिक संकल्प से संभव बनाया जा सकता है। सम्मेलन में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने वर्चुअल संबोधन किया।
उपमुख्यमंत्री ने तंबाकू नियंत्रण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान किया और टोबैको फ्री टाइम्स तथा सम्मेलन स्मारिका का विमोचन किया। इस अवसर पर एम्स कार्यकारी निदेशक डॉ. अमिता जैन, उप अतिरिक्त महानिदेशक डॉ. अविनाश सुनथालिया, निदेशक तंबाकू नियंत्रण डॉ. जे.एस. राणा, ऑर्गेनाइजिंग चेयरपर्सन डॉ. भोलानाथ और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
