Kanpur: ठेके के विरोध में महिलाओं ने किया प्रदर्शन, हर्षनगर से दूसरी जगह पर ठेका स्थानांतरित करने की मांग, जानिए पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। हर्षनगर पेट्रोल पंप के पास देसी शराब ठेके का शनिवार को महिलाओं ने विरोध किया। ठेके के बाहर एकत्र हुई महिलाओं ने जमकर नारेबाजी की। दूसरे स्थान पर ठेका स्थानांतरित करने की मांग की। प्रदर्शन और नारेबाजी की सूचना पर पहुंची कर्नलगंज पुलिस ने महिलाओं को शांत कराया। 

संतलाल हाता में रहने वाली महिलाओं का कहना है कि हर्षनगर पेट्रोल पंप के पास खुला देसी ठेका कहीं और स्थानांतरित किया जाए। हाते के सामने ठेका खुलने से महिलाओं और लड़कियों को आने-जाने में परेशानी होगी। सड़क पर अराजकता का माहौल होगा। जिसका छोटे बच्चों पर भी असर पड़ेगा। आएदिन विवाद की स्थित खड़ी रहेगी। शराब के नशे में लोगों को समझाना भी मुश्किल होगा। 

इन्हीं मांगों को लेकर शनिवार सुबह करीब दो दर्जन महिलाएं ठेका के सामने पहुंचीं और प्रदर्शन किया। ठेका हटाओ, कहीं और ले जाओ के नारे लगाते हुए ठेका के बाहर ही बैठ गईं। करीब एक घंटे तक महिलाओं ने प्रदर्शन किया। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिलाओं को समझाने का प्रयास किया। कहा कि अगर ठेका हटवाना है तो प्रदर्शन से अच्छा होगा, कमिश्नर के पास जाएं और अपनी बात रखें। वहीं से कार्रवाई होगी। पुलिस कर्मियों के काफी समझाने पर महिलाएं शांत हुईं।

यह भी पढ़ें- Kanpur: ट्रेन के कोच में घुसकर बदमाश ने युवती का पर्स लूटा, जीआरपी ने नहीं की कार्रवाई, पीड़िता ने कैंट थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट

 

संबंधित समाचार