Kesari Veer: लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ का पहला गाना 'भारतवर्ष एंथम' हुआ रिलीज, भारतीय योद्धाओं को दी श्रद्धांजलि

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

मुंबईः फिल्म केसरी वीर: लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ का पहला गाना 'भारतवर्ष एंथम'रिलीज हो गया है। सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय और सूरज पंचोली अभिनीत फिल्म केसरी वीर: लेजेंड्स ऑफ सोमनाथ ट्रेलर रिलीज के बाद से ही चर्चाओं में बनी हुयी है। अब फिल्म के निर्माताओं ने इसका पहला गाना 'भारतवर्ष एंथम' रिलीज किया है, जो देशभक्ति की गहराई को छूता है और साहसी भारतीय योद्धाओं के बलिदानों को श्रद्धांजलि देता है। इस गाने को सुवर्णा तिवारी ने गाया है, इसके बोल अक्षत गुप्ता ने लिखे हैं और संगीत मोंटी शर्मा ने कंपोज किया है। यह गीत पैनोरमा म्यूज़िक के बैनर तले रिलीज हुआ है।
 
पैनोरमा म्यूज़िक के सीईओ राजेश मेनन ने इस एंथम की रिलीज पर गर्व व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “मुझे गर्व है कि हम भारतवर्ष एंथम के जरिए भारतीय योद्धाओं को एक सच्ची श्रद्धांजलि दे रहे हैं। यह सिर्फ एक गाना नहीं, बल्कि हर भारतीय की भावना से जुड़ा एक शक्तिशाली देशभक्ति गीत है, और इसका हिस्सा बनकर मुझे गर्व हो रहा है।” 

प्रिंस धीमान के निर्देशन में बनी यह फिल्म, कनु चौहान द्वारा चौहान स्टूडियोज के बैनर तले निर्मित है। यह फिल्म 16 मई 2025 को दुनियाभर के दर्शकों को रोमांचित करने आ रही है। 

यह भी पढ़ेः ‘आदिपुरुष’ के तेलुगु मार्केट में राइट्स 120 करोड़ रुपये में पहले ही बिक चुके थे : ओम राउत

संबंधित समाचार