Kanpur Dehat: ईंट प्लांट में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख, एक घंटे तक नहीं पहुंची दमकल, पुलिस व ग्रामीणों ने बुझाई आग

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर देहात, अमृत विचार। राजपुर कस्बे के खासबरा मोड स्थित ईंट प्लांट में संदिग्ध हालात में आग लग गई। प्लांट मालिक ने दमकल टीम को सूचना दी। एक घंटे तक दमकल टीम नहीं पहुंची। जिसके चलते आग से प्लांट में मौजूद लाखों का सामान जलकर राख हो गया। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से निजी सबमर्सिबल से आग पर काबू पाया।

राजपुर कस्बे के आंबेडकर नगर निवासी समीअल्लाह खान की कस्बे के खासबरा मोड पर मुगल सड़क किनारे सीमेंट का ईट प्लांट है। समीअल्लाह ने पुलिस को बताया कि रविवार को प्लांट में दोपहर ताला डालकर घर गण् थे। तभी संदिग्ध परिस्थितियों में प्लांट में आग लग गई। ऊंची लपटें उठती देख आसपास के लोगों ने पुलिस और दमकल को सूचना दी। उसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों के साथ मिलकर आग पर काबू पाने की कोशिश की। 

हालांकि आग से प्लांट का सामान जलकर राख हो गया। समीअल्लाह ने बताया कि आग से करीब तीन लाख रुपये से अधिक कीमत का सामान जलकर राख हो गया। आग लगने के एक घंटे बाद भोगनीपुर से दमकल टीम पहुंची। थानाध्यक्ष कालीचरन कुशवाहा ने बताया कि आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है। छानबीन की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Mahoba में पुलिस का सराहनीय काम: साइबर ठगी के शिकार लोगों के लौटाए 94 हजार, खोए रुपये वापस पाकर खुशी से झूम उठे लोग

 

संबंधित समाचार