गौला नदी का जलस्तर बढ़ा, शहर को मिलेगी पानी संकट से राहत

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। पहाड़ों में हुई तेज बारिश के चलते गौला नदी का जलस्तर बढ़कर 545 क्यूसेक तक पहुंच गया। हालांकि कुछ ही घंटों में जलस्तर घटकर 221 क्यूसेक पर स्थिर हो गया है। इससे शहरवासियों को पेयजल आपूर्ति में राहत मिलने की उम्मीद जगी है। बारिश से पहले गौला का जल स्तर 90 से 95 क्यूसेक तक गिर गया था। नदी का जलस्तर कम होने के कारण शहर में पानी की आपूर्ति प्रभावित हो रही थी।

जल स्तर में यह बढ़ोतरी शहर के लिए राहतभरी खबर लेकर आई है। सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता मनोज तिवारी ने बताया कि पानी की निकासी और फिल्ट्रेशन प्रक्रिया को तेज कर दिया गया है। अगले कुछ दिनों तक जलस्तर इसी तरह बना रहा, तो जल संकट की स्थिति में पूरी तरह सुधार हो सकता है। 

 

संबंधित समाचार