लखनऊः मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक आज, कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मिलेगी मंजूरी
राज्य में अवैध पार्किंग पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने की तैयारी, नियमावली तैयार
.jpg)
लखनऊ, अमृत विचार: राज्य में अवैध पार्किंग पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने की तैयारी है। इसके लिए नियमावली तैयार कर ली गई है। नियमावली में सुबह 7 से 12 और शाम 5 से 8 बजे तक अधिक शुल्क वसूलने का भी प्रस्ताव है। शहर के प्रमुख स्थलों पर भी अधिक पार्किंग शुल्क वसूला जाएगा। इस नियमावली के प्रस्तावों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को होने वाली कैबिनेट में मंजूरी मिलने की संभावना है। इसके अलावा कैबिनेट में लगभग एक दर्जन अन्य प्रस्ताव विचार के लिए रखे जाने हैं।
पार्किंग नीति के अलावा सचिवालय सेवा में विशेष सचिव के पद भी बढ़ाने पर विचार हो सकता है। वहीं, परिवहन, ऊर्जा, कार्मिक, चिकित्सा शिक्षा, वित्त एवं बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के कई प्रस्ताव पारित हो सकते हैं।
यह भी पढ़ेः पाकिस्तानी की एक और नाकाम कोशिश, पाक सैनिकों ने LoC के पास की चौकियों को बनाया निशाना