लखीमपुर खीरी: आकाशीय बिजली गिरने से मजदूर की मौत...परिवार में मचा कोहराम
पलिया कलां, अमृत विचार। शारदा नदी में सिल्ट की सफाई करते समय आसमान में तड़की बिजली की चपेट में आकर एक मजदूर झुलस गया। उसे आनन-फानन में सीएचसी लाया गया, जहां ठेकेदार ने मजदूर को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही उसके परिवार में चीख पुकार मच गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिवार वालों को सौंप दिया है।
ग्राम पंचायत बिजौरिया के मजरा धूसर निवासी सुधीर यादव (45) पुत्र वीरेंद्र कुमार यादव मेहनत मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण कर रहा था। वह इन दिनों शारदा नदी में सिल्ट हटाने का काम कर रहा था। मंगलवार को भी वह काम करने नदी पर गया था। बताते हैं कि सुबह करीब 9:00 बजे आकाश में तड़की बिजली गिर गई, जिससे वह उसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। इससे साथी मजदूरों और ठेकेदार में हड़कंप मच गया।
ठेकेदार आनन-फानन में झुलसे मजदूर को लेकर सीएचसी पहुंचा, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही मजदूर के घर में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिवार के लोग सीएचसी पहुंच गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिवार वालों को सौंप दिया है।
