तनाव के बीच धातु का मलबा गिरने से दहशत, पंजाब के इस इलाके में जोरदार धमाके से बाहर आये लोग 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

होशियारपुर। पंजाब में होशियारपुर जिले के दसूहा क्षेत्र के घगवाल गांव के निवासियों में उस समय भारी दहशत फैल गई जब बुधवार तड़के एक घर के आंगन में आसमान से धातु की एक बड़ी मशीन का टुकड़ा कथित तौर पर गिर गया। यह घटना रात करीब 1:30 बजे हुई जब गांव के लोग एक जोरदार धमाके से चौंक गए। 

आंगन में धातु की एक बड़ी मशीन 

एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार तेज आवाज ने उन्हें जगा दिया और बाहर भागकर आने पर उन्होंने देखा कि उनके आंगन में धातु की एक बड़ी मशीन पड़ी हुई है। कथित तौर पर उस वस्तु से धुआं निकल रहा था और भिनभिनाने जैसी आवाज आ रही थी। स्थानीय पुलिस को तुरंत सूचित किया गया। 

वस्तु की जांच के लिए विशेषज्ञों को बुलाया 

अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे हाजीपुर थाने के एसएचओ हरप्रेम सिंह ने बताया कि मामले की जांच के लिए फोरेंसिक टीम बुलाई गई है। होशियारपुर की ज़िला उपायुक्त आशिका जैन ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। हमने वस्तु की जांच करने और इसकी उत्पत्ति और प्रकृति का पता लगाने के लिए फोरेंसिक विशेषज्ञों को बुलाया है। 

शांत रहने की अपील

उन्होंने लोगों से शांत रहने की अपील की। उन्होंने कहा, ''डरने या चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। जांच पूरी होते ही हम सत्यापित जानकारी साझा करेंगे।'' इस घटना से क्षेत्र में चिंता पैदा हो गई है विशेषकर भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच।

ये भी पढ़ें : ऑपरेशन सिंदूर के मद्देनजर पूरे UP में रेड अलर्ट, DGP ने कहा-हम अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए तैयार

संबंधित समाचार