Operation Sindoor: पहलगाम हमले में मारे गए मंजूनाथ राव की मां ने कहा- ‘मुझे प्रधानमंत्री मोदी पर भरोसा है’ 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

शिवमोगा (कर्नाटक): पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए मंजूनाथ राव की मां सुमति ने पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों पर भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा किए गए हवाई हमलों का बुधवार को स्वागत किया और कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भरोसा है। 

उन्होंने यह भी कहा कि वह नहीं चाहतीं कि उनके बेटे का ‘‘बलिदान’’ व्यर्थ जाए। उन्होंने कहा कि इससे उनका बेटा तो वापस नहीं आएगा जिसकी आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी, लेकिन ऐसी घटना दूसरों के बच्चों के साथ नहीं होनी चाहिए। सुमति ने कहा, ‘‘हमें विश्वास था कि मोदी सही निर्णय लेंगे और उन्होंने वही किया। निर्दोषों को कुछ नहीं होना चाहिए, लेकिन जो लोग हमारे खिलाफ अत्याचार या धृष्टता करने की कोशिश करते हैं उन्हें बख्शा नहीं जाना चाहिए। मेरे बेटे का बलिदान व्यर्थ नहीं जाना चाहिए। मुझे लगता है कि सही निर्णय लिया गया है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘हमें पता था कि कुछ तो होगा। हम आम लोग हैं और इतने बड़े नहीं हैं कि हम नेताओं को सुझाव दें। हमें मोदी पर विश्वास था। मेरा बेटा जो इस दुनिया से चला गया है, वह वापस नहीं आएगा लेकिन भविष्य में दूसरों के बच्चों के साथ ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए। यह सुनिश्चित होना चाहिए कि देश में कोई भी आजादी से, कहीं भी, आ जा सके।’’ कर्नाटक के मंजूनाथ राव और भरत भूषण 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में अपने परिवारों के सामने मारे गए 26 लोगों में शामिल थे। आतंकवादियों द्वारा मारे गए अधिकांश लोग पर्यटक थे। 

यह भी पढ़ेः ऑपरेशन सिंदूर: पहलगाम हमले में मारे गए मंजूनाथ राव की मां ने कहा- ‘मुझे प्रधानमंत्री मोदी पर भरोसा है’ 

संबंधित समाचार