अटारी-वाघा बॉर्डर: नहीं होगी Beating Retreat Ceremony, अब बंद रहेंगे गेट, नहीं मिलाएंगे दोनों कमांडर हाथ

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

जालंधर। भारतीय सेना द्वारा ‘ऑपरेशन स‍िंदूर’ चलाकर पाक‍िस्‍तान में कई आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त करने के बाद उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर बुधवार को अमृतसर की अटारी सीमा पर रिट्रीट सेरेमनी का आयोजन नहीं किया जाएगा। BSF के अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि आज रिट्रीट सेरेमनी समारोह नहीं होगा।

बता दें कि भारत द्वारा पकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर बदले की कार्यवाई को अंजाम दिया जिसके चलते अब अटारी बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट परेड को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। BSF के द्वारा अटारी बॉर्डर पर परेड बंद होने के पोस्टर लगाए गए हैं, जिसके बाद परेड देखने आये लोग वापस लौट रहे हैं।

BSF ने कहा है कि यह कदम सीमा पार भारत के दुश्मनो के प्रति गंभीर चिंता दर्शाता है और इस बात की पुष्टि करता है कि शांति और उकसावा साथ साथ नहीं चल सकता है। BSF ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर पंजाब के अटारी, हुसिनावली और सादकी में रिट्रीट सेरेमनी को औपचारिक रूप से छोटा और सुनियोजित करने का निर्णय लिया गया है। 

ये भी पढ़ें : जगन्नाथ मंदिर में NSG कमांडो का दौरा, सुरक्षा व्यवस्था का किया आकलन

संबंधित समाचार