जगन्नाथ मंदिर में NSG कमांडो का दौरा, सुरक्षा व्यवस्था का किया आकलन 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

पुरी। जगन्नाथ मंदिर की सुरक्षा का आकलन करने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड NSG की तीन सदस्यीय टीम पुरी पहुंची। पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान में बढ़े तनाव के चलते राष्ट्रव्यापी मॉक ड्रिल से पहले NSG के एक दल ने पूरी जगन्नाथ मंदिर प्रशासन के साथ मिलकर चर्चा की। NSG टीम राज्य द्वारा प्रदान की गई मौजूदा सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण जारी रखे हुए है और उम्मीद है कि वह अपनी सिफारिशें मंदिर के अधिकारियों और जिला प्रशासन दोनों को सौंपेगी। 

बता दें कि जगन्नाथ मंदिर को आतंकवादी हमलों के लिए आसान संभावित लक्ष्य माना जाता है, इसलिए NSG कई निवारक उपायों का प्रस्ताव रख सकता है। हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर, NSG द्वारा सुरक्षा बढ़ाने की सिफारिश किए जाने की संभावना है, खासकर वार्षिक रथ यात्रा के दौरान, जब लाखों श्रद्धालु मंदिर में एकत्र होते हैं। पुरी के जिला मजिस्ट्रेट सिद्धार्थ शंकर स्वैन ने कहा कि मंदिर की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए NSG द्वारा दिए गए सभी सुझावों को लागू किया जाएगा। 

ये भी पढ़ें : कार्रवाई ऐसी हो कि फिर किसी का सिंदूर न उजड़े, कोई अनाथ न हो: ऑपरेशन सिंदूर पर बोलीं IB अधिकारी की पत्नी- अब कुछ तसल्ली जरूर मिलेगी

संबंधित समाचार