शाहजहांपुर: फांसी लगाकर युवक ने किया सुसाइड...पेड़ से लटका मिला शव

तिलहर, अमृत विचार। मोबाइल पर बात करते हुए बुधवार रात घर से निकले युवक का शव गुरुवार सुबह गांव के बाहर आम के पेड़ पर फंदे से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रथम द़ृष्टतया पुलिस मामले को आत्महत्या से जोड़कर देख रही है।
गांव बरैंचा निवासी अंशु सिंह ने बताया कि उसका 20 वर्षीय भाई गोपी सिंह बुधवार रात लगभग 9 बजे घर से मोबाइल पर बात करते हुए निकला था। इसके बाद गोपी सिंह देर रात तक जब वापस नहीं आया, तो उसे गांव में खोजा गया लेकिन उसका कोई पता नहीं लगा।
गुरुवार सुबह गांव के लोगों ने गोपी का शव गांव के बाहर रमेश के गन्ने के खेत के पास खड़े आम के पेड़ पर फांसी पर झूलता हुआ देखा। अंशु सिंह ने बताया कि गोपी खेती और मजदूरी करता था, उसकी अभी शादी नहीं हुई थी। गोपी की मौत पर उसके परिवार का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है।